हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Thursday 30 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-30-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


माननीय प्रधान मंत्रीश्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में कृषि शिक्षा के उत्थान के लिए कृषि शिक्षा पर ज़ोरकृषि स्नातकों को उधमिता की ओर बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये । जिसको आधार बनाते हुये श्री राधा मोहन सिंहकेन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने सुझाव दिया था कि कृषि के पारंपरिक पाठ्यक्रमोंमूल और बुनियादी जरूरतों का समावेश कर कृषि स्नातक स्तर पर एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम की रचना की जाए ।



केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में भुवनेश्‍वरगांधीनगरहैदराबादइंदौरजोधपुरमंडीपटनाऔर रोपड़ में आठ नए आईआईटी संस्‍थानों की स्‍थापना के लिए संशोधित लागत प्राक्‍कलनों का अनुमोदन कर दिया है। आठ नए आईआईटी संस्‍थानों की संशोधित लागत रुपये 13,990 करोड़ होगीजो 2008-09 से 2018-19 के दौरान 11 वर्ष की अवधि के लिए मंजूर की गई है। इस परियोजना की मूल

रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) में भारत के मौजूदा बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग क्षेत्र के सामने बड़ी चुनौतियों के बावजूद भारत की वित्तीय प्रणाली मजबूत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि मैक्रो-आर्थिक स्थिति आने वाले दिनों में ठीक-ठाक रहती है तो सकल एनपीए का अनुपात मार्च, 2017 में बढकर 8.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। लेकिनयदि मैक्रो-इकॉमिक स्थिति के खराब

सरकार ने पोस्ट पेयमेंट बैंक के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। करीब 800 करोड़ के निवेश से शुरु हो रहे इस बैंक की सितंबर 2017 तक 650 शाखाएं खुल जाएंगी। केंद्र सरकार ने पोस्टल बैंक का खाका सभी के सामने पेश कर दिया है। सितंबर 2017 तक पोस्टल पेयमेंट बैंक की 650 शाखाएं खोली जाएगी।इसमें अकेले 10 फीसदी शाखाएं पूर्वोत्तर क्षेत्र में खोली जाएगी। सभी जिलों के डाकघरों को पोस्टल बैंक के मुख्य ब्रांच से जोड़ा जाएगा।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर 1981 बैच के आई.ए.ए.एस अधिकारी श्री नंदकिशोर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह पद भारत सरकार में सचिव स्तर का है और उनका कार्यकाल 01.09.2016 से प्रारंभ होगा। यह पद 31.08.2016 को रिक्त होगा क्योंकि 1981 बैच के आई.ए.ए.एस अधिकारी बलविंदर सिंह की सेवानिवृत्ति या तकनीकी सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने उत्तर प्रदेश और पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए वर्ष 2016-17 के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि जारी की है। इस 390 करोड़ रुपये में पंजाब के लिए 217.89 और उत्तर प्रदेश के लिए 173.32 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। छात्रवृत्ति की इस राशि के जारी होने से दोनों प्रदेशों में अब अनुसूचित जाति के छात्र अधिक संख्या में

लखनऊ (वेब डेस्क)। बीएसपी चीफ मायवती को एक और झटका गुरुवार को लगा जब पार्टी के महासचिव आरके चौधरी ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया। आरके चौधरी की गिनती बीएसपी में दिग्गज और राष्ट्रीय नेताओं में की जाती है। यूपी में 2017 में होनें वाले चुनाव से पहले बीएसपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है। वहीं आरके चौधरी 2007-12 तक बीएसपी सरकार में मंत्री भी रहें। चौधरी की पहचान पार्टी में दलित नेता के रुप में

जस्टिस लोढ़ा कमिटी की बीसीसीआई में सुधार संबंधी की सिफारिशों को लागू किए जाने के मामले पर सुनवाई के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।  चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा, 'हम बीसीसीआई की स्वायत्तता में दखल नहीं दे रहे हैं। हमारी दिलचस्पी है कि खेल का सही तरीके से विकास हो।बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा कि जस्टिस लोढ़ा कमिटी ने मंत्रियों तथा सरकारी ऑफिसर्स को बोर्ड में पद न देने

एक्शन-कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले इटैलियन एक्टर और प्रोड्यूसर बड स्पेंसर का 27 जून 2016 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. लंबी कद काठी के कारण लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान थी. बड स्पेंसर का जन्म 31 अक्टूबर 1929 को नेपल्स शहरइटली में हुआ था.अभिनेता बनने से पहले स्पेंसर एक पेशेवर तैराक थे. उन्होंने एक मिनट से कम समय में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी करने वाले पहले इतालवी नागरिक थे.

नई दिल्ली, 27 जून (वीएनआई)दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संसदीय सचिव बनाए गए 21 विधायकों को आज निर्वाचन आयोग ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता में दुबारा काबिज होने के बाद इन सभी को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा 14 जुलाई को लाभ का पद के मामले में 21 विधायकों की

राष्ट्रीय खनिज खोज नीति (एनएमईपी) को आज मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली जिससे 100 संभावित खनिज ब्‍लॉक की नीलामी का रास्ता तैयार हुआ और देश की खनन संभावना में बढ़ोतरी होगी। एक सूत्र ने कहा, 'मंत्रिमंडल ने आज एनएमईपी को मंजूरी दी। नीति को मंजूरी देने के बाद सरकार 100 ब्लॉक की नीलामी कर सकती है जिसकी पहचान भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) ने उत्खनन के लिए की है।खान मंत्रालय ने देश में खनिज

इसी साल शुरू किया गया नया उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :सीपीआई: जून माह में बढ़कर 108.8 अंक पर पहुंच गया है। मई में यह 107.1 अंक था। हालांकि नई श्रृंखला के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 108.8 अंक पर पहुंच गया हैपर वास्तविक मुद्रास्फीति के आंकड़े अगले साल से ही जारी किए जाएंगे। कृषि तथा ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक गिरा. सरकार की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसारजून में

वाशिंगटन। विश्व बैंक की ताजा वैश्विक लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूची में भारत ने 19 पायदान की छलांग लगाई है। यह देश के भीतर वस्तुओं की आवाजाही में सुधार का संकेतक हैजिससे व्यापार को सुगम करने में मदद मिली है। विश्व बैंक की ताजा दो साल में एक बार लाजिस्टिक्स प्रदर्शन इंडेक्स एलपीआई में कहा गया है कि भारत अब इस सूची में 35वें स्थान पर आ गया है। 2014 में यह 54 वेें स्थान पर था। लाजिस्टिक्स वैश्विकक्षेत्रीय और

श्रीनगर। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने पिछले चार साल में विद्युत प्रभार के मामले में कथित रूप से 2,000 करोड़ रुपए बकाया होने देने को लेकर जम्मू कश्मीर बिजली विकास विभाग की खिंचाई की है। विधानसभा में पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया हैबकाए की वसूली के लिए गंभीर प्रयास की कमी दिखती है जो इस तथ्य से पता चलता है कि बिजली शुल्क समेत बिजली प्रभार का बकाया अप्रैल 2011 में 1,220.18 करोड़

नई दिल्ली। सरकार संभवतः अगले महीने हाइब्रिड निवेश-पत्रों शेयरों में परिवर्तनीय ऋण-पत्र की सूची जारी करेगी ताकि उनके जरिए भी भारतीय कंपनियां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित कर सकें। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने एक कार्यक्रम में कहाहमने विचार विमर्श पूरा कर लिया है। अगले दो-तीन सप्ताह में हम ऐसे उत्पादों की सूची जारी करेंगे जिन्हें एफडीआई का दर्जा मिलेगा। हाइब्रिड उत्पाद ऋण

नई दिल्ली। श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में संशोधन कर दिया है। इस संशोधन के बाद योजना के 50 लाख पेंशनर हर महीने कम से कम 1,000 रुपए पेंशन के हकदार हो गए हैं। अब तक 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन एक प्रशासनिक आदेश के तहत दी जा रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इससे पहले ईपीएस-95 के तहत 31 मार्च 2015 के बाद से हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपए पेंशन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक आदेश

नई दिल्ली। सरकार ने महाराष्ट्रओडि़शा तथा पंजाब में तीन राजमार्ग परियोजनाओं को आज मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में 5,965 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति सीसीईए ने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 211 के औरंगाबाद-तेलवाडी खंडओडि़शा में एनएच 42 नया एनएच 55 के अंगुल-संबलपुर खंड तथा पंजाब में एनएच-344ए के

नई दिल्ली। भारत ने ईरान से कुछ वस्तुओं के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। अमेरिका और अन्य पश्चिमी ताकतों ने इस साल ईरान से प्रतिबंध हटा दिए थेजिसके मद्देनजर भारत ने आज यह घोषणा की। विदेश व्यापार महानिदेशालय डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ प्रकार की वस्तुओं के ईरान को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष निर्यात तथा वहां से आयात पर प्रतिबंध हटाया जाता है। वित्त वर्ष 2015-16 में

वाशिंगटन। दुनिया के अन्य देशों से अमेरिका पहुंचे पुरस्कृत होने वाले 42 लोगों में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को महान आव्रजक : अमेरिका का गौरव (ग्रेट इमीग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार वार्षिक तौर पर दिया जाता है। दुनिया के अन्य देशों से अमेरिका पहुंचे पुरस्कृत होने वाले 42 लोगों में भारतीय मूल के गूगल के

नई दिल्ली। देश का बीमा प्रीमियम संग्रहण 2015 में 7.9 प्रतिशत बढ़ गया। एक वैश्विक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। इस दौरान जीवन और गैर जीवन बीमा उत्पादों की मजबूत मांग से प्रीमियम संग्रहण बढ़ा है। स्विस रे सिग्मा की रिपोर्ट में कहा गया है कि जीवन और गैर जीवन बीमा क्षेत्र में 2015 में प्रीमियम संग्रहण में उल्लेखनीय इजाफा हुआ। 2014 में इन क्षेत्रों के प्रीमियम संग्रहण में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 

नई दिल्ली। फूड एवं बेवरीज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर नजर रखने के उद्देश्य से फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) के साथ करार किया है। एएससीआई इस करार के तहत फूड एवं बेवरीज सेक्टर में गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर निगाह रखेगा। एफएसएसएआई को पोर्टल के जरिये गुमराह करने वाले विज्ञापनों के मामले

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा की सर्वकालिक एकादश सूची में जगह नहीं मिली है जबकि श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेट कप्तान ने अपनी टीम में राहुल द्रविड़ के रूप में एकमात्र भारतीय को चुना है। संगकारा का मानना है कि भारत ए के मौजूदा कोच द्रविड़ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा की अगुआई वाली टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का अच्छा साथ

हैदराबाद। दिल्ली की बी सौम्या ने 56वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा का स्वर्ण पदक बुधवार को अपने नाम कर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता। जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन सौम्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक घंटे 42 मिनट 55.24 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। यह उनके पूर्व सर्वश्रेष्ठ से नौ मिनट कम रहा।

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका से आज कहा कि वह अपनी सेना को नियंत्रित करे और तमिल विद्रोहियों के विरूद्ध लड़ाई जीतने के लिये किये गये युद्धापराध को जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध मुकदमा चलाए। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त जर्दइ राद अल हुसैन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि युद्धापराध के मामले की सुनवाई के लिए प्रभावी न्यायिक व्यवस्था कायम की जानी चाहिये तथा उसमें एक अंतरराष्ट्रीय जज को भी

लंदन। ब्रिटेन में ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के चौंकाने वाले नतीजे आने के बाद विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बीन के खिलाफ उनकी लेबर पार्टी के सांसदों की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज पारित हो गया।अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 172 जबकि इसके विरोध में 40 वोट पड़े। हालांकि यह बाध्यकारी नहीं है। इसके बाद शैडो कैबिनेट विपक्षी समानांतर मंत्रिमंडल से इस्तीफों का तांता लग गया और कोर्बीन से पद छोडऩे को कहा गया।

वाशिंगटन। गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई और तीन अन्य भारतीय अमेरिकियों सहित 42 लोगों को ग्रेट इम्मीगे्रंंट्स द प्राइड ऑफ अमेरिका’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह पुरस्कार पिचाई के अलावा पीबीएस न्यूजऑवर के एंकर एवं वरिष्ठ संवाददाता हरि श्रीनिवासनमैककिन्से एंड कंपनी के पदाधिकारी विक्रम मलहोत्रा और नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल पुरस्कार विजेता भारती मुखर्जी को यह पुरस्कार प्रदान किया

नई दिल्ली। उच्चत्तम न्यायलय ने वाट्स ऐप पर बैन लगाने से साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इस मामले में आप केंद्र सरकार के पास जाएं। आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव की याचिका में कहा गया था कि वाट्स ऐप ने अप्रैल से ही एंड टू एंड एन्किप्रशन लागू किया हैजिससे इस पर चेट करने वालों की बातें सुरक्षित रहती हैं और यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां भी इन्हें इंटरसेप्ट नहीं कर सकती। याचिका में कहा गया है कि अगर

नई दिल्ली। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राय को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। राय अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जे पी राजखोवा के अवकाश पर रहने के दौरान अपने कामकाज के अलावा उनका कामकाज

नई दिल्ली।  कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज बिहार के किसानों के लिए एक एप 'धान आधारित प्रणाली के लिए फसल प्रबंधक सीएमआरएस आज जारी किया ताकि फसलों का पोषण और प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सीएमआरएस बिहार में सिंचित और असिंचित क्षेत्र के किसानों के लिए धान आधारित कृषि प्रणाली के प्रबंध और फसल पोषण के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध कराता है। यह

नई दिल्ली। ब्रिक्स देशों के लिए युवा सम्मेलन का आयोजन गुवाहाटी में एक से तीन जुलाई तक किया जाएगा जिसकी थीम यूथ ऐज ब्रिज फोर इंट्रा ब्रिक्स एक्सचेंज’ है। युवा मामलों और खेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सम्मेलन के दौरान थीम आधारित डिबेटसांस्कृति कार्यक्रमोंस्थानों का दौरा और स्थानीय युवाओं साथ बातचीत सत्र का आयोजन किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार युवा सम्मेलन का इस्तेमाल भारत के

लंदन। लंदन के पाकिस्तानी मूल के महापौर सादिक खान ने यूरोपीय संघ संबंधी जनमत संग्रह के संभावित परिणाम के बीच शहर के वित्तीय हित्तों के संदर्भ में भारतीय मूल के एक करोड़पति को अपना उपमहापौर बनाने की आज घोषणा की। करोड़पति राजेश अग्रवाल 39 भारत में बहुत ही मामूली स्थितियों में पले बढ़े और लंदन जाकर उन्होंने विदेशी मुद्रा संबंधी कंपनी रेशनल एफएक्स स्थापित किया । इस कंपनी का पिछले साल कुल 1.3

एडिनबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2018 में होने वाले विश्व टी-20 के मुख्य ड्रा में दो और टीमों को जोडऩे के लिए तैयार है। यहां आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन के दौरान एसोसिएट देशों की बैठक के बाद यह बात सामने आई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के भी संकेत हैं कि एसोसिएट देशों के प्रतिनिधियों को आईसीसी बोर्ड में पूर्ण मतदान अधिकार भी दिया जा सकता है। हांगकांग क्रिकेट संघ के

वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी भौतिकविद ने प्रकृति के मूल नियमों की जानकारी को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पित एक केंद्र स्थापित करने के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को 1.1 करोड़ डॉलर की राशि दान में दी है। यह इस विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक दान में दी गई सबसे बड़ी राशि है। यूसीएलए के चांसलर जीन ब्लॉक ने कहा, ‘मैं मणि भौमिक के कल्याणकारी नेतृत्व के लिए और यूसीएलए में यकीन दिखाने के लिए

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि गेलेस्बियन और बाइसेक्सुअल थर्ड जेंडर की कैटेगरी में नहीं आते हैं और सिर्फ ट्रांसजेंडर ही थर्ड जेंडर की कैटेगरी में आते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 में दिए अपने फैसले में बदलाव करने से इनकार दिया है। इस फैसले में कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर के तौर पर मान्यता दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि समलैंगिक महिलापुरुष तथा द्विलिंगी लोग तीसरा लिंग नहीं हैं।

नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हर नागरिक और राज्य सरकार से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अब शिक्षकों एवं उन्हें प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों की निगरानी की जाएगी। ईरानी ने आज यहां प्रशिक्षक पोर्टल को लांच करने के बाद यह बात कही। इस पोर्टल के जरिए देश के 588 जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र (डाईट) के 9802 छात्रों 12647 प्रशिक्षकों की सारी

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ज़ेडएसआई) द्वारा 29 जून 2016 को पशुओं के जीवन में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का अध्ययन करने हेतु पांच चरणों वाला शोधकार्य आरंभ किया. यह परियोजना पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है. इस परियोजना के तहत ज़ेडएसआईमछलियोंतितलियों एवं अन्य कीटों में जलवायु परिवर्तन के संकेतों को समझने का प्रयास करेगा तथा उनके जीवन पर इसके प्रभाव को भी

चीन ने 29 जून 2016 को दूसरा शिजियन-16 सीरीज़ का उपग्रह प्रक्षेपित किया. यह उपग्रह लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट द्वारा जियुक्वान सेटेलाईट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया. शिजियन-16 उपग्रह अंतरिक्ष के वातावरण को मापनेविकिरण एवं उसके प्रभाव तथा प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा. पहला शिजियन-16 उपग्रह अक्टूबर 2013 को प्रक्षेपित किया गया था. लॉन्ग मार्च रॉकेट की यह 231वीं उड़ान थी.  

भारत ने 30 जून 2016 की सुबह सतह से हवा में वार करने वाली एक नई बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण किया. इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित रक्षा अड्डे (आईटीआर) से परीक्षण किया गया. मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया. डीआरडीओ अधिकारियों के अनुसार  परीक्षण सफल रहा. 

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्टेम सेल वाला एक नया बायो– इंक (जैव– स्याही) बनाया है जो जटिल सजीव उतकों का 3D प्रिंटिंग कर सकता है. नई स्टेम– सेल वाली जैव स्याही सजीव ऊतकों की 3D प्रिंटिंग की अनुमति देता हैइसे बायो– प्रिंटिंग कहा जाता है. टीम की इस खोज को एडवांस्ड हेल्थकेयर मटेरियल्स नाम की पत्रिका में प्रकाशित किया गया था.

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) द्वारा 14 जून 2016 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार लाइट एमिटिंग डियोड्स (एलईडी) द्वारा निकलने वाली रोशनी मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. एएमए ने अमेरिका की सड़कों पर लगाई गयी एलईडी प्रकाश व्यवस्था पर अध्ययन किया. एएमए ने एलईडी का चुनाव करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये ताकि इसके मानव और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया

रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके निशानेबाज संजीव राजपूत ने  28 जून 2016 को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. दो बार ओलम्पिक खेल चुके संजीव ने रियो ओलम्पिक से पहले आयोजित अंतिम विश्व कप फाइनल में 456.9 अंक जुटाए. रियो ओलम्पिक अगस्त 2016 से खेला जाना है. क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने 457.5 अंकों के साथ स्वर्ण जीता

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जून 2016 को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. यह फैसला 1जनवरी 2016 से प्रभावी रहेगा. अब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 23.55 फीसदी तक बढ़ जाएगी. यह बढ़ोतरी पिछले 70 साल में आयोगों की सिफारिशों में सबसे कम बताई जा रही है. वेतन आयोग ने कर्मचारियों का न्यू:नतम वेतन 18000 रुपए प्रति माह करने की सिफारिश की है. वेतन आयोग ने कर्मचारियों का अधिकतम 225000 रुपये

स्वीडन ने 22 जून 2016 को इलेक्ट्रिक रोड के एक खंड का उद्घाटन किया जिस पर अभी शोध किया जा रहा है. इसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना.रोड ई-16 पर यह टेस्ट किया गया. इसमें एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया जिससे विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया. वर्ष 2018 तक इस संदर्भ में टेस्ट चलते रहेंगे.

गुडनी जोहेनसन ने 26 जून 2016 को आइसलैंड का राष्ट्रपति चुनाव जीता. इतिहास के प्रोफेसर जोहेनसन ने चुनाव में 39.1 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की. वे 20 वर्ष से पद पर मौजूद ओलाफुर रैग्नर ग्रिमसन का स्थान लेंगे. गौरतलब है कि यह चुनाव अप्रैल 2016 में हुए पनामा पेपर्स लीक के बाद आयोजित किये गये जिसमें देश के विभिन्न अधिकारियों को दोषी ठहराया गया. जोहेनसन राजनीति में ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 28 जून 2016 को इथोपियाबोलीवियास्वीडन एवं कजाखिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य निर्वाचित किया गया. इन नए सदस्यों का दो वर्ष का कार्यकाल जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2018 तक मान्य होगा. 193 सदस्यों ने पांच अस्थायी सदस्यों के लिए चुनाव आयोजित किया. इस संदर्भ में तीसरे चरण का मतदान 29 जून 2016 को होगा जिसमे इटली एवं नीदरलैंड्स के मध्य किसी

विश्व बैंक ने 21 जून 2016 को झारखंड में आरंभ किये गये कार्यक्रम, ‘तेजस्विनी: किशोर बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण’, हेतु 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की. तेजस्विनी भारत में विश्व बैंक की सहायता से आरंभ किया गया पहला कार्यक्रम है जो युवा कन्याओं एवं महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करता है. इस कार्यक्रम में 14 से 24 वर्ष की आयु की कन्याओं को सेकेंडरी स्तर की शिक्षा

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) एवं केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर) ने 28 जून 2016 को कोयला आपूर्ति कम्पनियों एवं उर्जा उत्पादन कम्पनियों के साथ कोयला गुन्वत्त्ता विश्लेषण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.सीएसआईआर एवं सीआईएमएफआर अपने ज्ञान के आधार पर देश में कोयले की गुणवत्ता को बनाये रखने में सहायता करेंगे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमईपी) को 29 जून 2016 को मंजूरी  दी. इस मंजूरी से सरकार 100 खनिज ब्लॉक की नीलामी कर सकती है जिसकी पहचान भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) ने खोज के लिए की है. खान मंत्रालय ने देश में खनिज खोज को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खनिज खोज ट्रस्ट (एनएमईटी) को पहले ही अधिसूचित कर दिया है. केंद्र सरकार एनएमईपी के जरिए जीएसआईएमईसीएल और

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जून 2016 में शुरू किया. प्रत्येक महीने की नौ तारीख को लगनेवाले इस विशेष जांच व इलाज कैंप में सुरक्षित मातृत्व और इससे जुड़े तथ्यों से गर्भवती महिलाओं को अवगत कराते हुए महिला चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच कराते हुए मुफ्त में इलाज किया जायेगा. गर्भवती महिला के लिए खून की जांचपेशाब की जांचरक्तचापशुगर इत्यादि जांचों सहित आवश्यक

वर्ष 2016 के आईफा (IIFA) पुरस्कारों की 26 जून 2016 को घोषणा की गई. स्पेन में आयोजित 17वें आईफा अवॉर्ड्स समारोह में इसकी घोषणा की गई. वर्ष 2016 के आईफा (IIFA) पुरस्कारों में सलमान खान द्वारा अभिनीत और कबीर खान द्वारा निर्देशित 'बजरंगी भाईजानको बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. वहींफिल्म 'बाजीराव मस्तानीके लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड और संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर

भारतीय समाजसेवी जुबैदा बाई को जून 2016 के चौथे सप्ताह संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें टॉप 10 स्थानीय एसडीजी “2016 ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसडीजी पायनियर्स” में शामिल किया गया. 2016 के लोकल एसडीजी पायनियर्स का उद्देश्य स्थानीय सामाजिक उद्यमियों को बढ़ावा देना है. स्थानीय एसडीजी पायनियर्स प्रोग्राम उन लोगों को सम्मानित करता है जो सतत विकास लक्ष्यों द्वारा आर्थिकसामाजिक एवं पर्यावरण हित

भारत विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जून 2016 में जारी मानव पूंजी सूचकांक में भारत 105वें स्थान पर है. डब्ल्यूईएफ की ताजा मानव पूंजी सूचकांक में कुल 130 देशों की सूची में भारत को 105वां स्थान मिला. इस सूची में फिनलैंड शीर्ष पर है. जेनेवा की गैर सरकारी संगठन वैश्विक आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने नये चैम्पियन’ नाम से कराए जाने वाले वार्षिक सम्मेलन में यह रिपोर्ट जारी की. डब्ल्यूईएफ द्वारा जारी मानव पूंजी

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रेन रिपोर्ट 2016 जारी किया. यह रिपोर्ट सभी के लिए समान अवसर’ पर केन्द्रित है. रिपोर्ट में विश्व में बच्चों की स्थिति तथा उनकी शिक्षास्वास्थ्य और कल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई है. वर्ष 2030 तक विश्वभर में पांच साल से कम उम्र के 16.7 करोड़ बच्चे गरीबी की चपेट में होंगे. इनमें 6.9 करोड़ बच्चों की मौत भी गरीबी से ही होगी.

भारत में सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) 29 जून 2016 को मनाया गया. वर्ष 2016 के सांख्यिकी दिवस का विषय रखा गया- कृषि तथा कृषक कल्याण. यह विषय किसान केन्द्रित कार्यक्रमों और कृषि तथा ग्रामीण सांख्यिकी के विकास पर बल देगा. आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्द्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार उनके जन्मदिन 29 जून को प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस के

ऑपरेशन जलराहत: असम में बाढ़ से राहत हेतु राज्य सरकार एवं सैन्य बलों द्वारा चलाया गया संयुक्त ऑपरेशन. सैन्य बलों एवं राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2016 को असम स्थित नारंगी कैंट में बाढ़ राहत अभियान जलराहत’ आरंभ किया गया. यह अभ्यास 30 जून तक चलाया जायेगा. जलराहत में गजराज सैन्य टुकड़ी द्वारा बाढ़ राहत प्रबंधन हेतु शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त सैन्य कर्मियों को भेजा गया. राहत अभियान का यह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 28 जून 2016 को डॉ पीटर सलमा को स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.वे 27 जुलाई 2016 से उप-महानिदेशक पद संभालेंगे. डॉ सलमा ऑस्ट्रेलिया से हैं एवं वर्तमान में यूनिसेफ के लिए मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक हैं.  वे सीरियाइराक और यमन में संकट के ग्लोबल इमरजेंसी समन्वयक है. वे इथोपिया एवं ज़िम्बाब्वे में यूनिसेफ के प्रदेश प्रतिनिधि रह

स्वदेश निर्मित हेवीवेट टॉरपीडो वरुणास्त्र 29 जून 2016 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा इसे नौसेना को सौंपा गया. इसके साथ ही भारत उन आठ देशों में शामिल हो गया जिनके पास ऐसे टॉरपीडो हैं. टॉरपीडो को नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया. इसमें 95 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है. इसका वजन लगभग 1.25 टन है तथा यह 40 नॉटिकल

भारतीय मूल के कारोबारी राजेश अग्रवाल को जून 2016 में ब्रिटेन की राजधानी लंदन का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया. लंदन के मेयर सादिक खान ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की. 39 वर्षीय राजेश अग्रवाल मेयर चुनाव के दौरान सादिक खान के व्यवसायिक सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं सादिक खान ने ब्रेक्जिट के कारण नौकरियों पर पैदा संकट खत्म करने और लंदन की विकास की रफ्तार बरकरार रखने के लिए अग्रवाल को

प्रसिद्ध चित्रकारलेखक केजी सुब्रह्मण्यन का 29 जून 2016 को बड़ौदा में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. सुब्रह्मण्यन की पेंटिंग की प्रदर्शनी इन दिनों बिहार ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में चल रही है. सुब्रह्मण्यन अपने चित्रकारी और लेखन के लिए विश्व भर में मशहूर थे. केजी सुब्रह्मण्यन का जन्म 1924 में केरल में हुआ था.  उन्होंने मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की.


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/