हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-24-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


शशिकांत शर्मा ने ब्रिक्‍स देशों के सर्वोच्च लेखा संस्‍थान की पहली बैंठक की अध्‍यक्षता की। सीएजी संस्‍थान ने भारत में संपरीक्षा योजनाओं और विश्‍लेषण के लिए आधुनिक डाटा विशलेषण उपकरणों के इस्तेमाल की दिशा में कई कदम उठाये हैं। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री शशि कांत शर्मा ने आज पेइचिंग में यह बात कही। पेइचिंग में ब्रिक्‍स देशों के सर्वोच्‍च लेखा परीक्षा संस्‍थान (एसएआई) की पहली बैठक में अपने मुख्‍य



दिल्ली सरकार के 14 बिलों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लौटा दिया है. मंत्रालय ने इन बिल को केजरीवाल सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है. लौटाए गए बिलों में दिल्ली सरकार का जनलोकपाल बिल भी है. मंत्रालय ने बिल को बताया दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर खबरों की मानें तो गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को ये कहते हुए सभी बिल लौटा दिए कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और बिल को तैयार करने में प्रक्रिया का

नई दिल्ली (हरिकिशन शर्मा)। देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने तथा मेडिकल की पढ़ाई के क्षेत्र में धांधलेबाजी खत्म करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सरकार मौजूदा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) को खत्म करके मेडिकल एजुकेशन कमीशन बना सकती है। यह आयोग पूरी तरह स्वायत्त होगा और देश में चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रम से मेडिकल कालेजों को मान्यता देने और डाक्टरों के लिए नियम तय करने का

असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल एरियाज डिस्ट्रिक्ट (BTAD) और भूटान से सटे मानस लैंडस्केप में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भारत के मानस नैशनल पार्क (MNP) और भूटान के रॉयल मानस नैशनल पार्क (RMNP) को मिलाकर बने क्षेत्र ट्रांसबाउण्ड्री मानस कन्जर्वेशन एरिया (TraMCA) में बाघों की गिनती के लिए हुए सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के हिसाब से अब यहां बाघों की बढ़कर 21 हो गई है। इससे पहले 2011-12 के

भारत के 13 इंजीनियरिंग छात्र नासा की प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में रिमोट से चलने वाले वाहनों को डिजाइन किया जाता है और बिना काम की चीजों से बनाया जाता है। मुंबई की मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट की स्क्रूड्राइवर नाम की टीम चीनस्कॉटलैंडरूसअमेरिकाकनाडाआयरलैंडमैक्सिकोनॉर्वेडेनमार्कइजिप्टतुर्की और पोलैंड की लगभग 40 टीमों से मुकाबला करेगी।

अमेरिका में हथियार नियंत्रण कानून के समर्थकों को झटका लगा है। सीनेट में आम लोगों को हथियारों की बिक्री से जुड़ा प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत हासिल करने योग्य वोट नहीं मिल पाए। हाल ही में हुए ऑरलैंडो हत्याकांड के बाद हथियारों की खुलेआम बिक्री पर पाबंदी की मांग ने जोर पकड़ा था। पहले डेमोक्रिटिक सांसदों ने अपने चैंबर में घंटों तक इस पर मंथन कियाइसके बाद रिपब्लिक सांसदों ने भी हथियार नियंत्रण पर बहस की।सीनेट

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 26 जून, 2016 को विज्ञान भवननई दिल्ली में एक समारोह में मादक पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में काम कर रहे संस्थानों और व्यक्तियों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रीसामाजिक न्याय और अधिकारिताथावर चंद गहलोत और राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर तथा विजय सांपला भी मौजूद रहेंगे। 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध

भारतीय शहरों में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने के एक प्रमुख कदम के अंतर्गतपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान और पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्‍ली में सीएनजी से संचालित दुपहिया वाहनों के प्रायोगिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह देश में अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है। इस अवसर परसंसद सदस्‍य श्रीमती

वित्त मंत्री अरुण जेटली पांच दिन की चीन यात्रा पर हैं। आज बीजिंग में इनवेस्टमेंट बैंक की पहली बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि बीते दो सालों में भारत की वृद्धि दर सामान्य से बेहतर रही है। जहां एक ओर अन्य देशों में मंदी का दौर रहा हैवहीं भारत ने अन्य देशों की तुलना में वैश्विक पटल पर वृद्धि दर की सुधारात्मक छवि बनाई है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीते कुछ सालों तक

दिल्ली के लोगों के लिये पेट्रोलियम मंत्रालय का शानदार तोहफा। भारत में पहली बार सीएनजी गैस से दौड़ेगा टू-व्हीलर। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री और पर्यावरण मंत्री ने सीएनजी चालित स्कूटी को हरी झंडी दिखलाई। पर्यावरण संतुलन के लिहाज से और प्रदूषण मुक्त वातावरण के हिसाब से CNG स्कूटी पेट्रोल और डीज़ल चालित गाड़ियों के विकल्प हो सकते हैं,साथ ही उपभोक्ताओं के जेब ढ़ीली होने के बजाय अब हल्का

23 जून 2016 को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया गया। वर्ष 2016 का  विषय लीविंग नो वन बिहाइंड: इनोवेटिव इंस्टिट्यूटनल अप्प्रोचेस एंड पब्लिक  सर्विस डिलिवरी(Leaving No One Behind: Innovative Institutional Approaches and Public Service Delivery). यह दिवस सभी सरकारी कर्मचारियों के अमूल्य योगदान को चिह्नित करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के प्रशासकीय प्रयास के लिए हर वर्ष मनाया जाता है।

22 जून 2016 को अवीक सरकार ने आनंद बाज़ार पत्रिका (एबीपी) एवं द टेलीग्राफ से मुख्य संपादक पद से इस्तीफ़ा दिया। वे समूह के चेयरमैन पद पर कार्यरत रहेंगे. उनके स्थान पर अरुप सरकार यह पद संभालेंगे. अनिर्बान भट्टाचार्य को आनंद बाज़ार पत्रिका का संपादक नियुक्त किया गया  जबकि आर राजगोपालन को द टेलीग्राफ का संपादक बनाया गया। अवीक सरकार अब संपादक (अवकाश प्राप्त) और कंपनी के वाइस चेयरमैन

केंद्र सरकार ने जर्जर महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण को मंजूरी  दे दी है। सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने और इसे चार लेन का करने के लिए 1742 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। साथ ही सुपर स्ट्रक्चर स्टील का होगा।पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति (सीसीईए) की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि एनएच-19 का हिस्सा 

आकाश अनंत है. इसका कोई ओर-छोर नहीं है. ये कितना बड़ा है इसका कोई ठोस अंदाजा अब से पहले तक नहीं था. ताजा अनुमान कहते हैं कि ब्रह्मांड 93 अरब प्रकाश वर्ष चौड़ा है. प्रकाश वर्ष वो पैमाना है जिससे हम लंबी दूरियां नापते हैं. प्रकाश की रफ्तार बहुत तेज होती है. वो एक सेकेंड में करीब दो लाख किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है. तो एक साल में प्रकाश जितनी दूरी तय करता है उसे पैमाना बनाकर दूरी को प्रकाश वर्ष में नापते हैं.

एक शोध में सामने आया है कि घोंघा के मस्तिष्क में मात्र दो ही कोशिकाएं होने के बावजूद यह मुश्किल परिस्थिति में कठिन फैसला लेने में सक्षम होता है. घोंघा के दिमाग की इस खूबी से वैज्ञानिक प्रभावित हैं और वह रोबोट का दिमाग ऐसा ही बनाना चाहते हैं ताकि उसे वह आधिक प्रभावी और समझदार बन सके. शोध के अनुसार घोंघा भले ही तुरंत निर्णय नहीं ले पाते लेकिन वे कठिन परिस्थितियों में अपना दिमागी संतुलन बनाए

इसरो ने कहा कि वह उपग्रह प्रक्षेपण की संख्या बढ़ाकर प्रतिवर्ष 12 से 18 करने की संभावना तलाश रहा है. इसरो ने एक नया वाहन असेंबली बिल्डिंग जोड़कर अपनी विशाल पीएसएलवी सीरीज को दुरस्त करने की जरूरत पर बल दिया.  इसरो के चेयरमैन ए.एस. किरण कुमार ने कहा, ‘‘हमें पीएसएलवी सीरीज को दुरस्त करने की जरूरत है और हम देश में क्षमता बढ़ाकर अधिक संख्या में प्रक्षेपण करने का प्रयास कर रहे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ

जून 2016 को 25 वैज्ञानिकों की टीम ने विज्ञान की पत्रिका में ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्टराइट (एचजीपीराइट) के तहत शून्य से संपूर्ण मानव जीनोम के संश्लेषण पर अपने प्रस्ताव को प्रकाशित किया. परियोजना का उद्देश्य प्रयोगशाला में डीएनए खंड में इंजीनियरिंग की लागत को कम करना है. इसके समर्थकों ने इसी स्तर पर एक परियोजना की कल्पना की थी-ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट-रीड (एचजीपीरीड)इसके तहत ह्यूमन जीनोम को

नामक एक माइक्रोचिप विकसित की. इसकी क्षमता 1000 प्रोग्राम प्रोसेसर है. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया में डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने विकसित किया. किलोकोर को होनोलुलु में आयोजित 2016 के वीएलएसआई तकनीक सेमिनार में 16 जून 2016 को प्रदर्शित किया गया. यह चिप प्रति सेकेंड 1.78 खरब निर्देशों की गणना कर सकती है. यह 621 मिलियन ट्रांजिटर रख सकती है.

नई दिल्ली : देश के 20 स्मार्ट शहरों में विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन 25 जून को शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में 14 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे जबकि 68 अन्य परियोजनाओं का प्रारंभ देश के अन्य हिस्सों में होगा और इन पर कुल 1770 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की घोषणा के एक साल पूरा होने पर मोदी पुणे के 5000 की क्षमता वाले शिवाजी छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा 18 जून 2016 को मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया गया. इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. इस पहल से पंजाब हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना. इस कोष की कुल राशि 20 करोड़ रुपये होगी. इसके द्वारा हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित पंजाब के नागरिकों का निःशुल्क इलाज

कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने 23 जून 2016 को ऐतिहासिक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किये. क्यूबा में लगभग तीन वर्षों तक चली शांति वार्ता के बाद हुए इस संघर्ष विराम पर सहमति बनी. संबंधित मुख्य तथ्य: इस सहमति ने 1960 के दशक में शुरू हुए गुर्रिल्ला युद्ध को पूरी तरह खत्म करने का मंच भी प्रदान किया है. दशकों से चला आ रहा यह संघर्ष कई वामपंथी विद्रोही समूहदक्षिण पंथी अर्द्धसैन्य बल और नशीले

भारत ने 23 जून 2016 को राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों के लिए ग्रामीण विकासनवीकरणीय उर्जा और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूरी तरह से वित्त पोषित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य सदस्य देशों के नागरिकों में क्षमता निर्माण करना है. पाठ्यक्रम भारत द्वारा प्रायोजित है और इसे भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक (आईटीईसी) कार्यक्रम के तहत संस्थानों के जरिए प्रदान किया जाएगा.

भारत की कई तरह की सुधार प्रक्रिया विशेष तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने की घोषणा से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है। यह बात अमेरिका भारत कारोबार परिषद (यूएसआईबीसी) ने कही। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कल भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सुधारों का हवाला देते हुए कहा, 'रक्षानागर विमाननप्रसारण सेवा और फार्मा में 

नारनौल खेलएवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जयसिंह पिलानिया ने बताया कि अप्रैल 2012 से मार्च 2016 तक मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथमद्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हरियाणा के 11 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा की नई खेल नीति के अंतर्गत राज्य के भीम पुरस्कार विजेता को लाख रुपए का नकद पुरस्कारभीम प्रतिमास्क्रोलब्लेजर एवं टाई/स्कार्फ प्रदान किया जाएगा।

चंडीगढ़। केन्‍द्र सरकार ने अटल मिशन रेजूवेंशन एंड अरबन ट्रांसफॉरमेशन (अमरुत) स्‍कीम के तहत दिए जाने वाले फंड में कटौती कर दी है। इस स्‍कीम के तहत हरियाणा राज्य को 5 साल के दौरान 2,150 करोड़ रुपए मिलने थे लेकिन सरकार ने इसमें तब्‍दीली करते हुए इस राशि को कम कर दिया है। अब राज्य को इस स्कीम के जरिए सिर्फ 764.91 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। राज्य को फंड कम मिलने से राज्य को प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए

नई दिल्ली: एम सी मैरीकाम की ओलंपिक स्थान सुनिश्चित करने की अंतिम उम्मीद वाइल्डकार्ड से इनकार किये जाने के बाद खत्म हो गयी लेकिन इस भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज ने कहा कि वह अभी मुक्केबाजी से संन्यास नहीं लेगी. पांच बार की विश्व चैम्पियन दो क्वालीफायर के जरिये रियो ओलंपिक के लिये जगह नहीं बना सकी तथा भारतीय ओलंपिक संघ और देश में मुक्केबाजी का संचालन कर रही तदर्थ समिति का वाइल्डकार्ड

मुम्बईः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2017 के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को खत्म कर सकता है. इसके स्थान पर 2019 से एक वनडे लीग की शुरुआत हो सकती है. चैम्पियंस ट्रॉफी को 2013 के बाद ही खत्म किया जाना था लेकिन इंग्लैंड में इसकी जबरदस्त सफलता ने आईसीसी को इसे बनाए रखने पर मजबूर कर दिया. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के स्थान पर किया जाएगा. अब जबकि

धर्मशालाः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को मिनी IPL की घोषणा कर दी. यह मकाबला हर साल सितंबर के महीने में भारत से बाहर किसी दूसरे देश में खेला जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि सितंबर में बीसीसीआई मिनी IPL’ या ‘IPL ओवरसीज’ का आयोजन करना चाहता है.’ इसमें सभी आठ टीमें हिस्सा लेंगी.’ ठाकुर ने बताया, ‘यह शॉर्ट फॉरमैट होगा और मैचों की संख्या भी IPL के

सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते वॉट्सऐप पर बैन लगाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में मांग की गई है कि वॉट्सऐप के एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन फीचर से आतंकवादी आपस में बिना किसी डर के कम्यूनिकेट कर सकते हैंक्योंकि उनकी बातचीत को इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता। हरियाणा के आरटीआई ऐक्टिविस्ट सुधीर यादव ने अपने याचिका में कहा है, 'अप्रैल से वॉट्सऐप ने हर मेसेज को 256-बिट

अजरबैजान: ओलंपिक में अपनी सीट पक्की करने के बाद भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन(75 किग्रा) को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ(एआईबीए) विश्व क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में आज कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि माथे पर चोट लगने के कारण वह सेमीफाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे. विकास कल कोरिया के ली डोंगयुन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गये थे. भारतीय मुक्केबाज ने 3-0 से जीत

दुबई. इंडियन फास्ट बॉलर और यॉर्करमैन के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को ताजा ICC टी-20 रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। वे पांच स्थान की छलांग के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शानदार परफॉर्म करते हुए कुल पांच विकेट हासिल किए। वहीं बैट्समैनों की रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं। अश्विन को हुआ नुकसान...

नई दिल्ली विकास कृष्णन के 75 किलोग्राम भार वर्ग में ओलिंपिक में जगह बनाने से स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं जो अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पेशेवर मुक्केबाजों को अनुमति देने के फैसले के बाद से रियो के लिए क्वॉलिफाइ करने पर नजर गड़ाए हुए थे। विकास ने बाकू अजरबेजान में एआईबीए विश्व क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर रियो का टिकट पक्का किया।

मुंबई, 24 जून :: बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि किसी आरोपी को मामले में सह-आरोपी के इकबालिया बयान की प्रति पाने का अधिकार है और सीबीआई को शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी संजीव खन्ना की याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल करना चाहिए। अपनी पूर्व पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की दूसरे रिश्ते से बेटी शीना की सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार खन्ना ने इंद्राणी के पूर्व चालक श्यामवर राय के इकबालिया बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के साथ गुरुवार को बैठक की जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार और मजबूती देने के लिए सुरक्षा के मामले में सहयोग और बढ़ाए जाने की बात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को याद किया और संबंधों में और विस्तार करने एवं उन्हें और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री एक वर्ष में दूसरी बार

एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) में शामिल होने की भारत की कोशिशों को एक और झटका लगा है। चीन के बाद स्विट्जरलैंड ने भी 48 देशों के इस समूह में भारत को शामिल करने का विरोध किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि स्विट्जरलैंड अपने पहले के रुख से पलट गया है। इस महीने की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान स्विट्जरलैंड ने NSG में भारत की मेंबरशिप को समर्थन देने

कुंबी गुफा: पूर्वी जंजीबार में स्थित गुफाओं का समूह (हिन्द महासागर)  मई 2016 में पत्रिका अज़ानिया: अफ्रीका में पुरातात्विक अनुसंधान’, में प्रकाशित शोध के अनुसार पूर्वी अफ्रीका में 13000 वर्ष पहले शिकार के लिए हड्डियों से बने हथियार एवं जहर लगे हुए तीर प्रयोग किये जाते थे. इन अस्थि कलाकृतियों को जंजीबार स्थित कुंबी गुफा में पाया गया. यह गुफाओं का एक समूह है जो पूर्वी जंजीबार में चूना पत्थर की छतों की बनी

मर्सर द्वारा 22 जून 2016 को वर्ष 2016 के लिए कराये गये महंगे शहरों की सूची जारी की गयी. इस सूची में हॉंगकॉंग पहले स्थान पर रहा जबकि लुआंडा दूसरे स्थान पर रहा. मर्सर की 22वीं वर्षिक सूची में उतार-चढ़ावमाल और सेवाओं की लागतमुद्रास्फीतिऔर आवास की कीमतों में अस्थिरता शामिल थे.  इस सर्वेक्षण में विश्व के 375 से अधिक शहरों को शामिल किया गया. पांच महाद्वीपों के 209 शहरों को रैंकिंग प्रदान की गयी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 24 जून 2016 को ब्रेक्सिट मतदान के बाद इस्तीफे की घोषणा की. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने या इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर 23 जून 2016 को कराए गए जनमत संग्रह में करीब 51.89 फीसदी मतदान यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए पसंद किया जबकि 48.11 प्रतिशत वोट साथ रहने के पक्ष में दिये. वे अक्टूबर से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/