हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Saturday 11 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-11-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-11-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय गंगा किनारे बसे सभी ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने हेतु पांच राज्यों उत्तराखंडउत्तरप्रदेशबिहारझारखंड और पश्चिम बंगाल की सहायता में और वृद्धि कर रहा है.
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के 06 जून, 2016 को निर्णय के अनुसार इस महत्वपूर्ण मुहिम को युवा मामले और खेल मंत्रालय एवं जल संसाधननदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के साथ साझेदारी से आगे बढ़ा



रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 10 जून 2016 को मोतीहारी में चंपारण सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. यह गाड़ी बापूधाममोतीहारी और दिल्‍ली के आनन्‍द विहार स्‍टेशन के बीच चलायी जाएगी.रेलमंत्री ने इसके अलावा छः और अन्य रेल सुविधाओं का लोकार्पण किया.  रेलमंत्री ने बनमांखी-पूर्णिया रेलखंड और पिपरहा रेलवे स्‍टेशन का भी उद्घाटन किया.प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मोतीहारीबेगुसराय और

जून 2016 को विशिष्ट वैज्ञानिक जी कल्याण कृष्णन ने परमाणु ईंधन परिसर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. जी कल्याण कृष्णन ने एन साईबाबा का स्थान ग्रहण किया. एन साईबाबा अपनी दो वर्ष की विस्तारित अवधि की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हुए.जी कल्याण कृष्णन एनएफसी बोर्ड के अध्यक्ष भी होंगें.

कनाडा के प्रसिद्ध आइस हॉकी खिलाड़ी गोर्दी होवे का 88 वर्ष की अवस्था में बीमारी से 10 जून 2016 को निधन हो गया. मिस्टर हॉकी उनका उपनाम था. उस समय के वह सबसे बड़ी आइस हॉकी खिलाड़ियों में से एक माने जाते है.
गोर्दी होवे के बारे में-

डाक विभाग ने 10 जून 2016 को अपने प्रस्तावित पेमेंट बैंक हेतु लोगो डिजाइन तथा टैगलाइन (ध्येय वाक्य) हेतु प्रतिस्पर्धा आरम्भ की है. इसके लिए डाक विभाग ने आम जनता से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं. विजेता को 50,000 रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2016 को 800 करोड़ रुपए के कोष के साथ भारतीय डाक भुगतान बैंक गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.डाक विभाग ने यह प्रतियोगिता माइ

बीसीसीआई ने 2016-17 में टीम इंडिया के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार छह नए मैदानों पर पहली बार टेस्ट खेला जाएगा। टीम 23 सितंबर से डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी। वहीं, 11 जून से टीम 17 टेस्ट खेलेगी। ये 139 साल की क्रिकेट हिस्ट्री का नया रिकॉर्ड है। इससे पहलेऑस्ट्रेलिया ने 1979-80 सीजन में 15 टेस्ट खेले थे। वहीं इंडिया ने भी उसी

अहमदाबाद, 11 जून :भाषा: भारत को दुनिया से जोड़ता गुजरात जनवरी, 2017 में होने वाले वाइब्रंेट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन की थीम रहेगी। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।राज्य के उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद अग्रवाल ने कहाविनिर्माण के लिहाज से गुजरात देश का राज्य है और इसकी पहचान भारत की वृद्धि के इंजन के रूप में है। हम इस बार इससे आगे जा

नयी दिल्ली, 11 जून :भाषा: सरकार सभी प्रमुख जिलों में सितंबर, 2017 तक भारतीय डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। ये शाखाएं सभी प्रमुख जिला मुख्यालयों में शुरू की जाएंगी। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज सभी डाक कर्मियों को भेजे एक पत्र में यह जानकारी दी है। प्रसाद ने पत्र में कहाडाक भुगतान बैंकों की स्थापना 800 करोड़ रपये के निवेश से की

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने अपनी नई किताब 'ओल्ड हिस्टरी एंड न्यू ज्योग्राफीबाइफरकेटिंग आंध्र प्रदेशमें तेलंगाना के गठन को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। रमेश ने लिखा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) आमरण अनशन पर थे और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था। इस वजह से संप्रग सरकार को झुकना पड़ा। नौ दिसंबर, 2009 को तत्कालीन संप्रग सरकार ने आंध्र प्रदेश के

भारतजापान और अमेरिका ने पूर्वी चीन सागर के करीब अपना समुद्री युद्धाभ्यास मालाबार एक्सरसाइज आज शुरू किया जिसमें 100 से ज्यादा युद्धक विमान, 22 नौसैनिक पोत और एक परमाणु संचालित पनडुब्बी भाग ले रहे हैं। यह युद्धाभ्यास इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पूर्वी चीन सागर क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये के कारण यह मुद्दा ज्यादा विवादास्पद बना हुआ है। इसका लक्ष्य क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच

हरियाणा के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में गीता शामिल किए जाने के बाद अब राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सरकार के इस आदेश का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार हरियाणा में पिछले लंबे समय से शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही थीं। दूसरेशिक्षा विभाग को इस तरह की सूचनाएं भी

ब्लैकमनी की समस्या से लड़ रहे भारत को स्विटजरलैंड ने बड़ी राहत दी है। स्विटजरलैंड ने कहा है कि वह स्विस बैंक में अकाउंट होल्डर्स के नाम के बारे में जानकारी दिए जाने को लेकर नियमों को आसान करेगा। अगर कोई देश अपने यहां के नागरिकों के बैंक अकाउंट की डीटेल मांगता है तो जानकारी देने की प्रक्रिया आसान होगी। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने स्विटजरलैंज के प्रेसिडेंट से कालेधन के मसले पर

नई दिल्‍ली। लगातार दो महीने की बढ़ोतरी के बाद अप्रैल महीने में आईआईपी मेंं गिरावट दर्ज की गई हैजो कि इस महीने -0.8 फीसदी पर आ गई है। जबकि मार्च महीने में आईअाईपी ग्रोथ 0.1 फीसदी रही थी। इससे साफ है कि अभी भी इकोनॉमी में सस्‍टेनेबल रिवाइवल नहीं हुआ है।

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से गूगल को बड़ा झटका लगा है। होम मिनिस्ट्री ने गूगल के स्ट्रीट व्यू के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार इस प्रस्ताव पर डिफेंस मिनिस्ट्री और सुरक्षा एजेसियों को आपत्ति थी। बता दें कि गूगल की ओर से इस अप्रैल 2015 में यह प्रपोजल आया था।

नई दिल्ली. एप्पल को रिटेेल स्टोर खोलने के मामले में भारत सरकार की ओर से राहत मिली है। भारत सरकार ने नियमों में नरमी दिए जाने के संकेत दिए हैं। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि रिटेल स्टोर खोलने पर 30 फीसदी लोक सोर्सिंग के नियम तो नहीं बदले जा सकते हैंलेकिन एप्पल को इस मामले में कुछ छूट मिल सकती है। क्या थी इस मामले पर परेशानी........

वियना. न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की मेंबरशिप को लेकर अमेरिका के पूरे सपोर्ट के बावजूद वियना प्लेनरी (मीटिंग) में कुछ हासिल नहीं हो पाया। अब ये मुद्दा 24 जून को एनएसजी की सिओल में होने वाली प्लेनरी (मीटिंग) में ही रखा जाएगा। इस बीचभारत की दावेदारी का लगातार विरोध कर रहे चीन को मनाने का जिम्मा खुद नरेंद्र मोदी संभालेंगे। वे इसी महीने ताशकंद में होने वाली मीटिंग में चीन के प्रेसिडेंट

ओरलांडो (यूएस).22 साल की अमेरिकी सिंगर क्रिस्टीना ग्रिमी की कन्सर्ट वेन्यू पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। फ्लोरिडा पुलिस ने उनकी मौत की खबर को ट्वीट कर कन्फर्म किया है। हमलावर ने उस समय फायरिंग की जब वह कन्सर्ट के बाद फैंस को ऑटोग्राफ दे रही थीं। ग्रिमी पर हमला होते ही उनका भाई हमलावर पर झपट पड़ा। इससे कई लोगों की जान बच गई। दोनों में हाथापाई के बीच संदिग्ध ने खुद को गोली

नई दिल्ली.किसी भी देश में नागरिकों के जीवन स्तर और सुविधाओं के आधार पर पहली बार क्वॉलिटी ऑफ नेशनलिटी इंडेक्स जारी हुआ है। इसे ब्रिटेन की हेनले एंड पार्टनर्स ने जारी किया है। इसके मुताबिक बेहतर जीवन स्तर के मामले में जर्मनी अव्वल है। जबकि कांगो के लोगों का जीवन स्तर दुनिया में सबसे बदतर है। हम इस मामले में टॉप-100 में भी शामिल नहीं है। भारत इस लिस्ट में 102वें पायदान पर है। हम पाक समेत

इंदौर.ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 इस बार सरकार प्रोफेशनल तरीके से करेगी। 22, 23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले इस आयोजन में दुनिया के टॉप 500 सीईओ को बुलाने की तैयारी है। शासन की कोशिश है इनमें से यदि 100 सीईओ भी आते हैं तो इससे प्रदेश में निवेश को लेकर ग्लोबल स्तर पर माहौल और सोच में बदलाव आएगा। इन सीईओ के लिए मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को डिनर भी आयोजित करेंगे।

बैंक मित्रों के दिन अब बहुरने वाले हैं। सरकार ने बैंक मित्रों को प्रोत्साहन देने के लिए बैंकों को तत्काल कदम उठाने को कहा है। बैंक मित्रों को अब लोन आवेदन स्वीकारने और लोन वसूल करने की जिम्मेदारी भी दी सकती है। फिलहाल बैंक मित्र केवल जमाएं स्वीकारने और धन निकासी की सुविधाएं ही उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा बैंक मित्रों को अटल पेंशन योजना के सदस्य बनाने का काम भी सौंपा जा सकता है। ऐसा

सस्ते विदेशी उत्पादों से अपने उद्योगों को बचाने के लिए भारत सरकार संरक्षण के उपायों का सहारा ले रही है। चीन जैसे देशों से आ रहे सस्ते स्टील को रोकने वाली न्यूनतम आयात मूल्य (एमआइपी) की व्यवस्था अगस्त में खत्म हो रही है। मगर आयातित स्टील ने घरेलू उद्योग की नाक में दम कर रखा है। इसीलिए स्टील मंत्रालय ने एमआइपी को जारी रखने के पक्ष में पहले ही जोरदार आवाज उठा दी है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के दो बेबीकेयर उत्पादों की प्रयोगशाला में जांच का आदेश दिया है। कंपनी के पाउडर वाले उत्पादों के खिलाफ अमेरिकी अदालतों के आदेशों की मीडिया रिपोर्टो पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया।एनसीपीसीआर ने पांच राज्यों गुजरातझारखंडअसमआंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से कंपनी के बेबी पाउडर

नई दिल्लीप्रेट्र : सरकार ने डीजीसीए के स्थान पर सिविल एविएशन अथॉरिटी बनाने के प्रस्ताव को करीब-करीब छोड़ दिया है। विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नियामक का सिर्फ नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं दिखती है।संप्रग सरकार ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जगह सिविल एविएशन अथॉरिटी यानी सीसीए बनाने का प्रस्ताव किया था। इसे परिचालन और वित्त संबंधी पूरी

मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र मंदी के झटकों से उबर नहीं पा रहा है। यही वजह है कि अप्रैल महीने में कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आइआइपी) में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आयी है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। औद्योगिक क्षेत्र के इस निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर सरकार पर जहां विकास दर को बढ़ावा देने के लिए

कभी फसल चौपट होने तो कभी अधिक उत्पादन के चलते संकट में फंसे किसानों को उबारने के लिए सरकार 'मुद्रायोजना को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगी। केंद्र इस योजना के जरिए गांवों में ऐसी गैर-कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देगा जिससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती रहे ताकि अचानक किसी संकट के चलते उनकी आमदनी अप्रत्याशित रूप से न गिरे।इसके तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए गांवों में सूक्ष्म

नई दिल्लीप्रेट्र। स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने कहा, '2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा उद्घाटन समारोह में तिरंगे के साथ भारतीय दल की अगुआई करेंगे।रियो खेलों का उद्घाटन पांच अगस्त को होगा। बिंद्रा का यह पांचवां ओलंपिक होगा। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक से पहले भी विजेंद्र

वित्त मंत्रालय के मुताबिक ऑटोमेटिक रूट से 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति होनी चाहिए। ये नियम मौजूदा फार्मा कंपनियों के नए उत्पादन पर लागू होंगे। सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के नियमों में ढील देने की तैयारी कर रही है। इसका प्रस्ताव वित्त मंत्रालय की ओर से किया गया है। इसके अनुसार 49 फीसद तक एफडीआइ ऑटोमेटिक रूट से आ सकेगी। इससे अधिक एफडीआइ के मामले में विदेशी निवेश

मनी लांड्रिंग के जरिये शेयर बाजार में काले धन का इस्तेमाल रोकने के लिए सेबी सेबी ने इसके संबंध में सर्कुलर जारी किया है।नई दिल्लीप्रेट्र। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयर बाजार में पी-नोट यानी पार्टीसिपेटरी नोट के जरिये निवेश के लिए केवाईसी (नो योर कस्टमर) और घोषणा संबंधी कड़े नियम लागू कर दिए हैं।सेबी के बोर्ड द्वारा नए नियमों को मंजूरी दिए जाने के बाद लागू किया गया है। काले धन पर स्पेशल

जागरण संवाददातावाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के ग्रीन एनर्जी व पर्यावरण प्रदूषण मुक्त भारत के विजन को शुक्रवार को पंख लग गया। बीएचयू के मुख्य परिसर सहित राजीव गांधी साउथ कैंपसबरकछा में सौर ऊर्जा के माध्यम से करोड़ों रुपये की बिजली उत्पादन को लेकर सेकी (सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत विश्र्वविद्यालय अपना खुद का ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर

हैदराबाद। भारतीय वायुसेना 18 जून को एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस दिन उसके लड़ाकू विमान चलाने वाले दस्ते में पहली बार तीन महिला फाइटर पायलट शामिल होंगी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर एयर फोर्स अकादमी के संयुक्त स्नातक परेड में इन महिला पायलटों को अन्य फ्लाइट कैडट के साथ वायु सेना में बाकायदा शामिल करेंगे।रक्षा मंत्रालय के अनुसार, "भारतीय वायुसेना के इतिहास में इस बार का स्नातक परेड मील का

भारतजापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना संयुक्‍त समुद्री युद्धाभ्‍यास 'मालाबार युद्धाभ्‍यासशुक्रवार को शुरू किया।नई दिल्ली (पीटीआई)। विवादित दक्षिण चीन सागर के करीब शुक्रवार को भारतजापान और अमेरिका अपना संयुक्त समुद्री युद्धाभ्यास मालाबार युद्धाभ्यास’ शुरू किया। दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।भारतीय नौसेना ने

केंद्रीय विमानन मंत्रालय की ओर से बड़ी घोषणाएं की गयी हैं। इन घोषणाओं से विमान में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को काफी सुविधाएं मिलेंगी।नई दिल्ली। प्लेन में यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज’ है। शनिवार को सरकार ने अधिकतम सामान पर लगने वाले चार्ज में रियायत दी है। केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यह घोषणा की।एनडीटीवी के अनुसारविमानन मंत्रालय की वेबसाइट पर यह प्रकाशित किया जाएगा ताकि
 नागपुर (महाराष्ट्र)आइएएनएस। एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त बच्ची ने महाराष्ट्र के नासिक में जन्म लिया है। हर्लीक्वीन एचथियोसिस नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त भारत में जन्म लेने वाला यह पहला बच्चा है। इस अल्पविकसित नवजात के शरीर पर त्वचा नाम की चीज ही नहीं है। बच्ची नेत्रहीन है और उसके जीवित रहने के आसार भी कम ही हैं।नासिक के लता मंगेशकर अस्पताल में शुक्रवार को देर रात 12.45 पर
नई दिल्ली, (जागरण न्यूज नेटवर्क)। उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंडकर्नाटक और हरियाणा समेत सात राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। सभी नतीजे आ चुके हैं। उत्तराखंडः राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा जीत गए। वे अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल गोयल को मतों से शिकस्त दी। टम्टा को 32 मत तथा अनिल गोयल को 26 मत मिले।राजस्थानः राज्य में सीटों के लिए 5


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/