हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-25-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (26 जून, 2016) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मादक द्रव्य एवं अवैध व्यापार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शराब एवं मादक द्रव्य दुरुपयोग रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 2013 में शराब एवं मादक द्रव्य दुरुपयोग रोकथाम के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों का गठन



मेसर्स जे.के. टायर्स ने न्यू मंगलौर पोर्ट से टायरों का निर्यात शुरू कर दिया है। बंदरगाह प्रशासन की ओर जोरदार तरीके से कारोबार बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बंदरगाह प्रशासन अपने कारोबारी प्रयासों में लगातार लगा रहा और आखिरकार मेसर्स जे.के. टायर्समैसूर के शीर्ष प्रबंधन को बंदरगाह से टायरों के निर्यात करने के लिए राजी करने में कामयाब रहा। बंदरगाह प्रशासन के इस प्रयास का

समूचे पखवाड़े के दौरान चलने वाले अभियान का लक्ष्य ग्राहकों के पंजीकरण के साथ-साथ जागरूकता पैदा करनासेवा उन्मुखीकरण व सूचनाओं का प्रसार करना है.राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के बारे में जागरूकता पैदा करने और ग्राहकों के साथ संवाद में बेहतरी सुनिश्चि‍त करने के लिए एनपीएस वैल्यू चेन में शामिल समस्त निकायों/कार्यकर्ताओं जैसे कि प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी),  सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (सीआरए) इत्यादि

25 जूनः अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस
विश्व भर में 25 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय: एट सी फॉर ऑल (At Sea For All). यह इसके वैश्विक अभियान का चौथा संस्करण थाः नाविक का दिन. नाविक के दिन का पहला संस्करण आईएमओ ने वर्ष 2011 में मनाया था. 25 जून को अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस मनाने का फैसला

केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas (CNG))से दुपहिया वाहनों के चलाए जाने के देश के पहले पायलट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अपनी तरह के पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्रीधर्मेंद्र प्रधान और पर्यावरणवन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया.  
यूरोपियन यूनियन ने 22 जून 2016 को प्रवासियों के संकट से निपटने हेतु बॉर्डर एंड कोस्टगार्ड फ़ोर्स तैयार करने का निर्णय लिया. प्रवासी संकट से निपटने के लिए ईयू की यह फ़ोर्स ग्रीस एवं इटली में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों पर नज़र रखेगी. 28 ईयू देशों द्वारा अपनाये गये इस निर्णय को यूरोपियन कमीशन द्वारा जारी किया गया था. कमीशन ग्रीष्म ऋतु से पहले यह फ़ोर्स तैयार करना चाहता था. यूरोपियन संसद इस संबंध में जून

दार्जिलिंग में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को जल्द ही लंदन के डुडले जूलॉजिकल गार्डन से एक हिम तेंदुआ प्राप्त होगा. हिम तेंदुआ का नाम मकालू रखा गया है और यह 24 जून 2016 की सुबह फ्लाइट से कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया है. हिम तेंदुआ के बारे में: हिम तेंदुआ एक विडाल प्रजाति है जो मध्य एशिया में रहती है. ये बिल्ली-परिवार की एकमात्र प्रजाति है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जनता केंद्रित नियोजन एवं नई शहरी विकास योजनाओँ के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए  जिला स्तर पर सलाहकार एवं निगरानी समितियों के गठन को मंजूरी दे दी. इन समितियों में देश के निर्वाचित प्रतिनिधि होंगेइसलिए सांसदों (एमपी) और विधान सभा के सदस्यों (विधायकों) की उपस्थिति शहरी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को सही दिशा देंगे. अपनी तरह की पहलीये समितियां शहरी विकास,

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को भारत के बढ़ते बुनियादी क्षेत्र में निवेश के लिए चीनी कंपनियों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की इकलौती ऐसी अर्थव्यवस्था होगा जो प्रतिकूल वैश्विक माहौल के समय में भी 7.5 और आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद के अनुसार अगर इस साल मॉनसून अच्छा रहा तो हमारे पास इस वृद्धि दर को बेहतर करने की क्षमता है। भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर को आर्थिक मजबूती का पैमाना बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत के बढ़ते बुनियादी क्षेत्र में

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 'इन रेजीडेंसकार्यक्रम के तहत 18 से 24 जून तक आईआईटीइंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और इंडियन इंस्टीच्यूट्स ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के 18 छात्रों को राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका मिला। 'इन रेजीडेंसकार्यक्रम में पहली बार इन संस्थानों के छात्रों को शामिल किया गया है। एक हफ्ते के दौरान इन छात्रों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने के अलावा आईआईटी दिल्ली और दिल्ली

अमेरिका में हथियार नियंत्रण कानून के समर्थकों को झटका लगा है। सीनेट में आम लोगों को हथियारों की बिक्री से जुड़ा प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत हासिल करने योग्य वोट नहीं मिल पाए। हाल ही में हुए ऑरलैंडो हत्याकांड के बाद हथियारों की खुलेआम बिक्री पर पाबंदी की मांग ने जोर पकड़ा था। पहले डेमोक्रिटिक सांसदों ने अपने चैंबर में घंटों तक इस पर मंथन कियाइसके बाद रिपब्लिक सांसदों ने भी हथियार नियंत्रण पर बहस की। सीनेट

फ्रांस में यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉक आउट मैच आज से शुरू हो रहे हैं। इस दौर में एक हार किसी भी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर देगीजबकि एक जीत किसी भी टीम को खिताब के करीब पहुंचा देगी। अंतिम 16 की लाइन अप तय हो गई है। एक नज़र उन टीमों पर जो क्वार्टर फाइनल की राह पक्की करने के लिए दो-दो हाथ करेंगी।

बाकू (अजरबैजान)। भारत के 'पिस्टल किंगजीतू राय ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में रजत पदक जीता है। महू स्थित आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के जीतू को रियो ओलंपिक में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है। जीतू ने 199.5 अंकों के साथ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। ब्राजील के फिलिप अल्मेडा ने 200 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कोरिया के जोंगहो जिन को

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मुक्केबाज भारत के लेसराम देवेंद्रो सिंह चल रहे विश्व मुक्केबाजी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए जिससे उनका ओलंपिक का सपना चकनाचूर हो गया। टूर्नामेंट में 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग में देवेंद्रो को स्पेन के कारमोना हेरेदिया सैमुअल ने 2-1 से हरा दिया। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। देवेंद्रो के वर्ग में दो कोटा शेष थे और उन्हें रियो का टिकट हासिल करने के

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों तथा सात केंद्र शासित प्रदेशों ने सातों दिन 24 घंटे सभी के लिये बिजली दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये। इसका मकसद सातों दिन 24 घंटे सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है। एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि दस्तावेज में योजना का क्रियान्वयन उल्लेखित है और इस पर काम जारी है। इस पर राज्य तथा केंद्र संयुक्त रूप से नजर रख रहे हैं। इन योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से भरोसेमंद

दिल्ली को जल्द फ्री वाई-फाई मिलने वाला है। केजरीवाल सरकार ने एलान किया है कि इस साल के आखिरी में पूर्वी दिल्ली के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे। लेकिन फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल केवल सवा लाख उपभोक्त ही कर पाएंगे। इसलिए इसे ऊंट के मुंह में जीरा कहा जा रहा है। चुनावों में केजरीवाल ने डिग्रीइनकमवाई-फाई के नारे से युवाओं को खूब लुभाया था। सरकार बनने के लगभग डेढ़ साल बाद केजरीवाल सरकार ने आज एलान

नई दिल्‍ली (डेली हिंदी न्‍यूज़)। स्मार्टफोन यूजर्स की अपरिहार्य जरूरत बन चुका वाट्सएप जल्द ही बंद हो सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जून 2016 को सुप्रीम कोर्ट इस एप्लीकेशन को बैन करने के लिये दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनहित याचिका में कहा गया है कि वाट्सएप के नए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर की वजह से इसके मैसेज ट्रैक करना नामुमकिन हो गया हैजिसके चलते

ताशकंद, (पीटीआई)। भारत ने शंघाई कोआपरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) में प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू करते हुए 'दायित्वों के सहमति पत्रपर दस्तखत किए हैं। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के जरिए भारत नाटो के मुकाबले में खड़े होने वाले शक्तिशाली सुरक्षा संगठन एससीओ में औपचारिक रूप से शामिल हो जाएगा। इस दस्तावेज पर दस्तखत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में विदेश मंत्रालय (पूर्व) की सचिव सुजाता मेहता ने एससीओ

काठमांडू। नेपाल ने हिंसा प्रभावित चार देशों में अपने नागरिकों के काम करने पर रोक लगा दी है। ये देश हैं-अफगानिस्तानइराकसीरिया और लीबिया। अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 13 नागरिकों की मौत के बाद नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है। कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में अगले आदेश तक इन चार देशों में काम करने के लिए नागरिकों को इजाजत नहीं देने का फैसला किया गया है। अफगानिस्तान में हमले में

नई दिल्ली, (पीटीआई)। भारत जल्द ही सेवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने की खातिर उदार वीजा नीति लाने जा रहा है। इसके जरिये विदेशियों और विदेशी मुद्रा को आकर्षित कर सालाना 80 अरब डॉलर की कमाई की जा सकती है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सेवा निर्यात बढ़ाने को वीजा नियमों में व्यापक बदलाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। इससे जुड़े प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी दबाव

नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। एयरलाइनों के संगठन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आइटा) ने नई विमानन नीति में हाईब्रिड टिल नीति का विरोध किया है। आइटा का कहना है कि इससे एयरलाइनों पर बोझ बढ़ने से हवाई किरायों में बढ़ोतरी होगी। आइटा के अनुसार हाईब्रिड टिल के तहत निजी हवाई अड्डों का एयरपोर्ट शुल्क तय करते वक्त गैर विमानन लागत को भी जोड़ा जाएगा। इससे शुल्कों में बढ़ोतरी होगी तथा

मनाली रोहतांग पास पर सीएनजी उपलब्धता के मामले को लेकर पैट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी है।जागरण ब्यूरोनई दिल्ली। मनाली रोहतांग पास में सीएनजी उपलब्धता के टिकाऊ बिजनेस माडल पर विचार चल रहा है। गेल और हिमाचल प्रदेश सरकार मिल कर इस पहलू पर विचार कर रहे हैं। ये जानकारी पैट्रोलियम मंत्रालय ने सुप्रीमकोर्ट में दाखिल हलफनामे मे दी है।

यूरोपीय यूनियन से बाहर होने का ब्रिटेन का फैसला पूरी दुनिया को बहुत भारी पड़ा है। लंदन। यूरोपीय यूनियन से बाहर होने का ब्रिटेन का फैसला दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बहुत भारी पड़ा है। रायशुमारी के दौरान जैसे ही Brexitका पलड़ा भारी हुआभारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों मेें हाहाकार मच गया। ग्लोबल इक्विटी मार्केट को 2.1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब लाख 10 हजार करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। निवेशकों ने शेयर

भोपाल, (नई दुनिया ब्यूरो)। दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार ग्वालियर में नेशनल स्पो‌र्ट्स सेंटर खोलेगी। इसके अलावा कुछ वर्षो में जिला स्तर पर भी स्पो‌र्ट्स सेंटर खोले जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दी। वह मंत्रालय के कार्यक्रमों की जानकारी देने शुक्रवार को राजधानी के प्रशासन अकादमी में आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में जमीन उपलब्ध

कोलकाता, (जागरण संवाददाता)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश का पहला सरकारी स्टेम सेल बैंक खोला गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित यह देश में प्रथम सरकारी स्टेम सेल संरक्षण केंद्र बन गया है इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार से हो गई। इस दिन जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नवजात शिशुओं की स्टेम सेल को स्कूल आफ ट्रॉपिकल मेडिसिन बैंक में संग्रहित किया जा

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2019 तक देश को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य बनाया है। कोलकाता, (जागरण संवाददाता)। केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार यहां कहा कि इस वर्ष के अंत तक देश के कम से कम 160 जिले खुले में शौच से मुक्त होंगे। जिले के सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था होगी। केंद्र सरकार ने 2019 तक देश को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त

 पुणे (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटीज मिशन’ परियोजना का का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही 'स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशनके पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजनाओं का कार्यान्वयन भी आज से ही आरंभ किया जाएगा। इन शहरों को पहले दौर के स्मार्ट सिटी चैलेंज कंपटीशन में चयनित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालेवादी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह उद्घाटन 

मोदी के समर्थक नरसिंह भाई सोलंकी ने उस किताब को बैन करने की मांग की है जो मोदी के चुनावी वादे पूरे ना होने पर लिखी गई है। अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस वक्त 2014 में चुनावी रैलियां कर रहे रहे उस समय उन्होंने देशवासियों से कई चुनावी वादे किए थे लेकिन उनमें से अभी भी कई वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में पीएम मोदी के उन अधूरे वादों पर एक शख्स ने किताब लिख दी और उसे प्रकाशित भी कर दिया जो विवाद का

नई दिल्ली। वायुसेना के लिए तैयार स्वदेशी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के सुखोई-30एमकेआई का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। सुखोई 30 एमकेआई फायटर विमान में लगाए जानेवाले ऐसे करीब 1000 यूनिट हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सौंपा गया है। इसे समतेल एचएएल डिस्प्ले सिस्टम ने बनाया है जो कि समतेल एवियोनिक्स और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। अब भारतीय

नई दिल्ली। क्या ब्रेक्सिट भारत के लिए ब्रिटेन में नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता हैइस बारे में फिलहाल कोई भी अनुमान लगाना शायद थोड़ी़ जल्दबाजी होगी लेकिन ये भी सच है कि ब्रिटेन भारत के लिए वैसा महसूस नहीं करता जैसा कि वो यूरोपीय यूनियन के लिए करता है। यूनाइटेड किंगडम इंडेेपेंडेंट पार्टी के नेता नाईजेल फराग के मुताबिक ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन में भारत और भारतीयों को और सम्मान

नई दिल्ली। दो वर्ष पहले जिस गांव को सांसदों ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था अब जल्द ही उन्हें वह रिपोर्ट मिलने जा रही है कि आखिर उन्होंने इस गांव के विकास के लिए वाकई में कितना काम किया है। ग्रामीण विकास मंत्री पहले चरण के कार्यक्रम में इन 700 गांवों के रैंकिंग्स पर काम कर रही है। इस रिपोर्ट कार्ड में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांव में कौन से प्रोजेक्ट शुरू किए गएप्रोजेक्ट पर कितना

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमत्री महबूबा मुफ्ती अनतंनाग विधानसभा उप-चुनाव करीब 12 हजार वोटों के अंतर से जीत गई हैं। अनंतनाग। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग विधानसभा उप-चुनाव 12 हजार वोटों से जीत गई है। मुख्यमंत्री बनने के बाद महबूबा मुफ्ती के लिये ये चुनाव जीतना बेहद अहम था। इस सीट के नतीजे पर लोगों का खास ध्यान इसलिए लगा हुआ है क्योंकि यहां

लुधियाना (कृष्ण गोपाल)। पंजाब सरकार की ओर से इस बार छठा विश्व कबड्डी कप से 15 नवंबर के बीच विभिन्न जिलों में कराया जाएगा। इस बार सरकार ने महिलाओं की इनाम राशि डेढ़ गुना बढ़ा दी है। वहींइस बार विश्वकप में बॉलीवुुड का तड़का भी लगेगा। साथ ही पॉलीवुड के कलाकार भी अपना जलवा बिखरेंगे।प्रतियोगिता की ओपनिंग व फाइनल सेरेमनी आगामी कुछ दिनों में घोषित कर दी जाएगी। दैनिक जागरण से

अहमदाबाद। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने एक दिन में लाख 23 हजार 943 उजाला एलईडी बल्ब का वितरण कर नया रिकार्ड बनाया है। गुजरात सरकार ने ऊर्जा की बचत के लिए एलईडी बल्ब स्कीम शुरू की है। राज्य में आनंदीबेन ने अपनी सरकार के दो साल पूरे करने के साथ ही अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी जोरदार पकड़ साबित कर दी है। केंद्र के साथ राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे करने पर मनाई ई गौरव विकास यात्रा

नई दिल्ली। सात फ्रीक्वेंसी में होने वाली स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार को 5.66 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इससे कंपनियों को चीन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार में उच्च गति वाले 4जी वॉयस और डेटा सर्विस के विस्तार में मदद मिलेगी। सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को मंजूरी दे दी। इस मामले पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह देश

नई दिल्ली। भारत में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अगले तीन सालों में गारमेंट सेक्टर में करोड़ नौकरियां आने वाली है। केन्द्रीय कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार सृजित करने के लिए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहनों को मंजूरी दी है। यह वस्त्र और परिधान क्षेत्र में रोजगार सृजन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए

नई दिल्ली। देश में स्टार्टअप्स को स्पोर्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इस फंड से 18 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। आधिकारिक बयान के मुताबिकइस फंड से 60 हजार करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश और इससे दोगुना डेट इनवेस्टमेंट हासिल किया जा सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह फंड

मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के विलय की घोषणा 15 दिन के भीतर हो सकती है। महीनों की बातचीत के बाद इस विलय के बाद नई बनने वाली कंपनी के पहले ही दिन से 25,000 करोड़ रुपए का कारोबार करने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया कि यह समझौता अपने अंतिम दौर में है। कंपनियों के विलय की घोषणा 10-15 दिन के भीतर की जा सकती है। बाद में बनने वाली नयी कंपनी के काम करने के पहले दिन से ही 25,000


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/