भारतीय सेना: जानिये जवान से लेकर कैप्टेन तक विभिन्न पदों पर क्या होता है वेतनमान
भारतीय सेना हर वर्ष भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करती है. लाखों उम्मीदवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना में शामिल होने का इच्छा दिखाते हैं. आखिर वह क्या आकर्षण है जो हर युवाओं को भारतीय सेना में शमिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करता है. आइये हम आपको बताते हैं की भारतीय सेना के अंतर्गत सैलरी स्लैब और विभिन्न भत्ते किस प्रकार से दिए जाते हैं.
भारतीय सेना सीधी भर्ती प्रक्रिया (रिक्रूटमेंट रैली) के द्वारा सोल्जर एवं कॉन्सटेबल पदों पर चयन करती है. हालांकि, ऑफिसर रैंक के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है और बाद में कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है.
भारतीय सेना शैक्षणिक योग्यता व अभिरूचि के आधार पर ऑफिसर, जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर या अन्य रैंकों पर उम्मीदवारों की भर्ती करती है.
जहां तक भारतीय सेना में मिलने वाली सैलरी की बात है तो सेना में काफी अच्छी सैलरी एवं तमाम अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. विभिन्न रैंकों के अनुसार ग्रॉस सैलरी स्ट्रक्चर एवं पे-स्केल का विवरण निम्नलिखित है.
जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर व अन्य रैंकों पर मिलने वाली सैलरी का विवरण
रैंक / ग्रॉस सैलरी
सिपाही (ग्रुप X)
रु 5200-20200+1400+2000+डीए 113%
सिपाही (ग्रुप Y)
रु 5200-20200+2000+2000+ डीए 113%
नायक (ग्रुप X)
रु 5200-20200+1400+2000+ डीए 113%