Indian-Constitution-Important-Adoptions-with-Trick-to-Remember
दोस्तों भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं. संविधान से जुड़े सवाल तकरीबन हर परीक्षा में आते हैं. संविधान से जुड़ा ये सवाल अक्सर परीक्षा में आता है कि संसदीय विधि निर्माण, नीति निदेशक तत्व, आपातकाल, समवर्ती सूची जैसे प्रवधान किस देश से लिए गए हैं. क्योंकि तकरीबन हर परीक्षा में इस सेक्सन से सवाल आने तय होते हैं. आराम से नीचे लिखे ट्रिक को पढ़िए और दिमाग में बैठा लीजिए.
TRICK
भारतीय संविधान में किन देशों से क्या लिया गया है. इसे समझने के लिए ट्रिक देखें.
NOTE:-तथ्यों को याद करने के लिए एक काल्पनिक घटना का सहारा लिया गया है. इस घटना का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है.