हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Monday 6 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-06-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-06-06-2016-www.KICAonline.com-Hindi

प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार सुलभा देशपांडे का जून 2016 को मुंबई में निधन हो गया. वे 79 वर्ष की थीं.
उन्होंने मराठी और हिंदी रंगमंच के अलावा मराठी और हिंदी की कई फिल्मों में भी काम किया. उन्हें 1970 के दशक में एक्सपेरिमेंटल थिएटर के लिए भी जाना जाता है. 



सी आर शशिकुमार जून 2016 को स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये. यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है.  उन्होंने वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया. इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये.   इससे पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशकनिरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे.

दोहा, 5 जून (वीएनआई)। भारत और कतर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। कतर के पास दुनिया का सबसे बड़ा गैस भंडार है और यह भारत का सबसे बड़ा तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आपूर्तिकर्ता है।कतर के पास नौ लाख अरब घन फुट गैस भंडार हैजो कुल वैश्विक भंडार का 14 फीसदी है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एलएनजी निर्यातक है। कतर ने पिछले वित्त वर्ष में भारत के कुल एलएनजी आयात में 65

दिल्ली में यातायात को सुगम बनाने के लिए गठित कमेटी ने 20 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बीआरटीपैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों के लिए विभिन्न सुविधाएं बनाने और सार्वजनिक परिवहन के लिए हज़ार बसों की खरीद की सिफारिश की है।
दिल्ली में सुगम यातायात पर अंतर मंत्रालयीय कमेटी ने सड़कों पर मौजूद जगहों के बेहतर इस्तेमाल तथा शहर में और ज्यादा फ्लाईओवर बनाने की बजाय यातायात प्रबंधन का आह्वान किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में यातायात जाम पर 2014 में मीडिया में आई
मुंबईछह जून :भाषा: बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा को स्वच्छ भारत मिशन’ के युवा आधारित स्वच्छ साथी’ :छात्र प्रशिक्षण: कार्यक्रम का ऐम्बेसेडर नामित किया गया है।रहना है तेरे दिल में’ की अभिनेत्री सरकार के स्वच्छ साथी’ कार्यक्रम के संदेश को आगे लेकर जाएंगी जिसे उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने के सपने को साकार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा करार दिया है।34 वर्षीय दीया ने एक बयान में कहा ‘‘ सरकार द्वारा उठाई गई पहलों में स्वच्छ भारत बहुत महत्वपूर्ण है और मेरा मानना है कि स्वच्छ साथी कार्यक्रम एक स्वच्छस्वस्थ और

पुडुचेरीछह जून :भाषा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आज पुडुचेरी के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।समुद्र तट के निकट गांधी तिदाल में उपराज्यपाल किरण बेदी ने नारायणसामी और पांच अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुख्यमंत्री के अलावा ए नमाशिवयममल्लादी कृष्ण रावएम ओ एच एफ शाहजहांएम कंडासामी और आर कमलाकन्नन ने शपथ ग्रहण की।राव ने तेलुगू और अन्य लोगों ने तमिल में शपथ ली।ये सभी इस केन्द्र शासित प्रदेश के पूर्व मंत्री हैं।इससे पहले पुडुचेरी के मुख्य

फीट 11 इंच लंबे और पॉकेट हरक्यूलिस नाम से विख्यात बॉडी बिल्डर और देश के पहले मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच नहीं रहे।
104 साल के आइच का निधन कल उनके घर मे हुआ। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 17 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव में जन्मे मनोहर आइच ने 1952 में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था 

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने आज नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्ती्य संस्थानों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ तिमाही समीक्षा बैठक की।  बैठक के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शनपैसों का प्रवाहबैंकों के विस्तार और अब तक न चुकाए गए कर्ज की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को कानूनी रूप से और सशक्त किया जाएगा ताकि विवेकपूर्ण फैसले लेने में उन्हें आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकों को सशक्त बनाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है ताकि वे जोखिम में फँसे ऋण पर मजबूत

जयपुर। पिछले ही माह पश्चिमी सीमा पर स पन्न हुए स्ट्राइक वन कोर के युद्धाभ्यास के बाद भारतीय सेना ने फिर से राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा के निकट अपने युद्ध कौशल को आजमाया। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के समीपवर्ती इलाके में यह युद्ध कौशल दो हफ्ते तक चला। शत्रुजीत के बाद यह युद्धाभ्यास सेना और वायुसेना का संयुक्त अभ्यास था। इसमें युद्धक एयरक्राफ्टहैलीकॉप्टरमानव रहित टोही विमानों के साथ स्पेशल फोर्सेज

दोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। जिन अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच समझौते हुए उनमें स्किल डिवेलपमेंटस्वास्थ्यआंतकवाद पर लगाम और पर्यटन से जुड़े समझौते शामिल हैं। ये समझौते गल्फ सहयोग परिषद (जीसीसी) के एक महत्वपूर्ण सदस्य कतर के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत

जेनेवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान से मुलाकात की और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता और काले धन पर चर्चा की। एनसजी मुद्दे पर स्विट्जरलैंड ने भारत का समर्थन किया है। इस पर प्रधानमंत्री ने स्विट्जरलैंड का शुक्रिया अदा किया है।राष्ट्रपति अम्मान से मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी विश्व टेनिस रैंकिंग के पुरूष युगल वर्ग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं जिससे अब उनके पास रियो ओलंपिक के पुरूष युगल वर्ग के लिए अपना जोड़ीदार चुनने का अधिकार रहेगा हालांकि अंतिम फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ(एआईटीए) की चयन समिति करेगी। ओलंपिक के लिए युगल टेनिस के नियम कहते हैं कि टॉप 10 में मौजूद खिलाड़ी अपने जोड़ीदार के लिए निचली

रायगढ़. घूमंतु बच्चों को अब किताबी ज्ञान के साथ ही साथ उनको रोजगार से जोडऩे के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। हांलाकि इस योजना का क्रियान्वनयन इस सत्र से चालू नहीं हो पा रहा है लेकिन अगले सत्र से इस योजना को क्रियान्वयन करने तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रायपुर में हुई बैठक में एक सर्कुलर जारी किया गया हैजिसमें बताया गया है कि इस बार

नई दिल्ली। देश के जवानों को सलाम करने के लिए एयर इंडिया ने उन्हें अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर मुफ्त बिजनेस क्लास अपग्रेड देने का फैसला किया है। हालांकि डेकोरेटिड सोलजर्स या एक्स-सर्विसमैन को टिकट के मुताबिक बोर्डिंग कार्ड इकोनॉमी क्लास का ही दिया जाएगालेकिन बोर्डिंग गेट पर बिजनेस क्लास में सीटों की उपलब्धता को देखते हुए उन्हें मुफ्त अपग्रेडेशन दिया जाएगा। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि

लास वेगास. US मिलिट्री की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट देशाउना बार्बर ने इस साल का मिस यूएसए टाइटल जीता है। एेसा पहली बार हुआ हैजब किसी आर्मी कमांडर ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता हो। उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। बार्बर का कहना है कि मौका मिला तो वे इराक में जंग लड़ने जरूर जाएंगी। वहींउन्होंने यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने जा रहे डोनाल्ड

Miss USA 2016 was the 65th Miss USA pageant. It was held at the T-Mobile Arena in Las Vegas, Nevada on June 5, 2016.[5][6][7] All fifty states and the District of Columbia competed. Olivia Jordan of Oklahoma crowned her successor, Deshauna Barber of the District of Columbia, at the end of the event.[8] This was the first Miss USA pageant to be broadcast on Fox. Barber will represent the USA
मालेएपी। मालदीव की अदालत ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को आतंकवाद में दोषी करार दिया है। उन्हें दस साल जेल की सजा सुनाई है। उन पर हथियार रखने का आरोप लगाया गया था। गौरतलब है कि 2013 में राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम के निर्वाचित होने के बाद अदीब चौथे हाईप्रोफाइल नेता हैं जिन्हें आतंकवाद के मामले में सजा सुनाई गई है। इन आरोपों में पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीदपूर्व रक्षा मंत्री मुहम्मद नजीम और

ओस्लो। प्रदूषण से परेशान दुनिया के कई मुल्क अलग-अलग उपाय अपना रहे हैं। नार्वे ने इस समस्या से निपटने के लिए डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को सड़क से हटाने का फैसला किया है। 2025 तक नार्वे की सड़कों पर इन गाड़ियों को चलाने की इजाजत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि नार्वे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी है। ये तय किया है कि नार्वे की सड़कों पर वर्ष 2025 तक हरित ऊर्जा(ग्रीन एनर्जी)
नई दिल्ली। लंबे समय से चली आ रही सुशील कुमार की लड़ाई आज समाप्त हो गई। दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील की याचिका पर सुनवाई करते हुए नर सिंह यादव के पक्ष में फैसला सुनाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सुशील कुमार की याचिका खारिज कर दी है। हालांकि सुशील सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। गैरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को पिछली सुनवाई में साफ संकेत दिए थे कि वह भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) के पक्ष में
नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन 2016 के महिला सिंगल्स फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गार्बिन ने सेरेना को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। इस हार के साथ ही सेरेना का 22ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया। 22 वर्षीया मुगुरुजा का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल थाउन्हें पिछले वर्ष

पैरिस
विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीत लिया है। यह लाल बजरी पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में जोकोविच की पहली खिताबी जीत है। टूर्नमेंट के शीर्ष वरीय खिलाड़ी जोकोविच ने दूसरे

 वडोदरा। आज पर्यावरण दिवस है और इस मौके पर दुनियाभर में लोग पर्यावरण को साफ रखने और पेड़ पौधों की बात कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ करना अपनी जिंदगी का मिशन बना लिया है। आइए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही एक शख्स से जो अपनी उम्र के 74वें साल में भी पर्यावरण को हरा भरा करने के मिशन पर हैं। इनका नाम हैं एम एच मेहता जो फिलहाल वड़ोदरा में विलुप्त होती प्राचीन नदियों को

नई दिल्ली,जेएनएन । इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। देश के छह शीर्ष आईआईटी संस्थानों में होने वाले लेक्चरों को वे घर बैठ टीवी पर देख सुन सकेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय 32 चैनलों का लांच करने की योजना पर काम कर रहा है।ये सभी डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) होंगे।इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अंतरिक्ष विभाग ने जीसेट सीरीज पर दो ट्रांसपोंडर देने के लिए सहमति दे
जासंनई दिल्ली। स्कूली बच्चों की ख्याली दुनिया को जल्द ही मूर्त रूप मिलेगा। इसके लिए गूगल इंडिया ने अनूठी पहल की है। गूगल इंडिया कोड टू लर्न-2016 नामक इस प्रतियोगिता में इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी)दिल्ली भागीदार की भूमिका अदा कर रहा है। प्रतियोगिता में पंजीकरण शुरू हो चुका है। आइआइआइटीदिल्ली के निदेशक प्रो. पंकज जलोटे ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वो देश के

पुडुचेरीप्रेट्र। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वी.नारायणसी पुडुच्चेरी के दसवें मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहलेनारायणसामी ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अपनी सरकार बनाने का राज्यपाल के सामने दावा पेश किया था। गौरतलब है कि 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिसमें कांग्रेस 12 और उनकी सहयोगी

पुडुचेरी । पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी पुडुचेरी के राज्यपाल का पद संभालते ही एक्शन में हैं। बेदी ने जारी जारी किए गए अपने आदेश में कहा कि किसी भी वीआईपी गाड़ी में सायरन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। यही नहीं यह आदेश उन्होंने सुरक्षा में लगाए गए एस्कार्ट पर लागू किया है।रविवार को जारी किए आदेश में सिर्फ इमरजेंसी सर्विस जैसे एंबुलेंस और फायर इंजन में ही इसका प्रयोग किया जा सकेगा। यही नहीं आदेश में

केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आम बजट 2016-17 में की गई घोषणा के अनुरूप आज दिल्‍ली सफदरजंग स्‍टेशन से बाघ खोज परिपथ रेल गाड़ी (टाइगर ट्रेल सर्किट ट्रेन) के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई। श्री सुरेश प्रभुजो मुंबई की यात्रा पर थेने मुंबई एवं दिल्‍ली के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।  रिमोट के जरिये हरी झंडी दिखाए जाने वाले इस

भारतीय नौसेना के हरित पहल कार्यक्रम ने आज विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो वर्ष पूरे करे लिये हैं। इस अवधि के दौरान नौसेना द्वारा समग्र रूप से कार्बन अवशेषों को कम करने की दिशा में काफी प्रयास किये गये। एक उत्‍तरदायी और बहुआयामी सेना होने के नाते भारतीय नौसेना सभी प्रकार के समेकित और स्‍थायी विकास में विश्‍वास रखती है। तदनुसार भारतीय नौसेना ने न केवल ऊर्जा और पर्यावरण पर पड़ने वाले

केंद्रीय पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज पर्यावरण दिवस पर हरित इलाका बढ़ाने और वन्यजीवों के संरक्षण  जरूरत पर जोर दिया। पर्यावरण दिवस पर संजय गांधी नेशनल पार्क वोरिवली मुंबई में आयोजित एक समारोह में श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार शहरों में वन लगाने पर काफी जोर दे रही है। सरकार के इस नए अभियान के तहत देश के 200

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन के राजा और वहाँ के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या (जून, 2016) पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने स्वीडन के राजा महामहिम राजा कार्ल सोलहवें गुस्तफ को भेजे संदेश में कहा कि, "मैं अपनी सरकारभारत के लोगों और खुद अपनी ओर सेमहामहिम आपको और आपके राज्य के लोगों को इस राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के प्रोत्साहन से प्रथम बार, 60 से अधिक देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मानव-उत्‍सर्जित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की निगरानी के लिए अपनी प्रणालियों और डाटा समन्‍वय के लिए अपने उपग्रहों को शामिल करने पर सहमत हो गयी हैं। इस संदर्भ में पिछले साल दिसंबर में पेरिस में आयोजित सीओपी21 जलवायु सम्मेलन ने इस दिशा में प्रोत्‍साहन

 मैं मिजोरम को लोगों को कपड़ा और वस्त्र निर्माण केंद्र समर्पित कर काफी खुश हूं। यह केंद्र स्थानीय उद्यमियों लोगों को मौका मुहैया कराने के लिए स्थापित किया गया है ताकि वे अपने विचारों और डिजाइनों को बढ़ते हुए कारोबार में तब्दील कर सकें। कपड़ा केंद्रों का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत युवाओं के लिए नए अवसरों के सृजन के सरकार की प्रतिबद्धता के सबूत हैं। केंद्र न केवल स्थानीय उद्यमियों के लिए नए अवसर मुहैया कराएगा


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/