हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Thursday 9 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-09-06-2016-www.KICAonline.com-HINDI

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-09-06-2016-www.KICAonline.com-HINDI

टोक्यो। अग्रणी कार निर्माता सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) ने सार्वजिनक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी के चेयरमैन तथा सीईओ ओसामु जल्दी ही अपने सीईओ पद से त्यागपत्र देंगे। कंपनी के रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ टेक्निकल ऑफीसर ओसामु होंडा 29 जून को रिटायर होंगे। उन्हें टेस्टिंग में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार पाया गया है। ओसामु के साथ ही कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस


नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का मनोरंजन व मीडिया क्षेत्र अगले चार साल में लगातार बढ़ते हुए 2020 तक 4000 करोड़ डालर से अधिक का हो जाएगा। पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट ग्लोबल इंटरटेनमेंट एंड मीडिया आउटलुक 2016-20 में यह निष्कर्ष निकाला गया है।इसमें कहा गया है कि यह उद्योग 2020 तक बढ़कर 4000 करोड़ डालर से अधिक का होने की उम्मीद है। यह क्षेत्र 2016 और 2020 के बीच 10.3 प्रतिशत की

यूरोपियन न्यायालय ने 7 जून 2016 को यह घोषणा की कि गैर-यूरोपीय प्रवासियों को अनाधिकृत प्रवेश करने पर गिरफ्तार नहीं किया जायेगा. यूरोपियन 2008 वापसी निर्देशों के अनुसार अवैध प्रवासियों को उनके देश में भेजे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जायेगा.यह निर्देश शेनगेन पासपोर्ट फ्री ज़ोन पर लागू होगा तथा इस ज़ोन को छोड़कर जाने वाले लोगों पर भी लागू होगा.

मोदी सरकार ने अमेरिकी कंपनी गूगल को बड़ा झटका दिया है. सुरक्षा कारणों से गृह मंत्रालय ने गूगल स्ट्रीट व्यू के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. यानी स्ट्रीट व्यू अब भारत में 360 डिग्री वाली तस्वीर नहीं दिखा पाएगा.बता दें कि गूगल की ओर से इस बाबत अप्रैल 2015 में प्रपोजल आया था. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय और खुफिया विभाग का मानना है कि गूगल स्ट्रीट व्यू द्वारा जारी चित्रों से देश की

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा और राज्य में विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के सरकार के विचार का समर्थन किया है, लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि इसपर काफी खर्च आएगा और कुछ राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाने और कुछ का घटाने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा। विधि मंत्रालय ने आयोग से कहा था कि वह संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट पर अपने विचार दे, जिसने एक साथ

नई दिल्ली : स्थापित प्रक्रिया से अलग हटते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर से उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की एक सिफारिश को वापस भेज दिया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाला कॉलेजियम दोनों बार सरकार की आपत्तियों को नामंजूर करते हुए पटना उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त करने की अपनी सिफारिश पर कायम है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज कहा कि

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली और मानेसर के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाली सार्वजनिक परिवहन परियोजना ‘मेट्रिनो’ पर अगले दो महीनों में काम शुरू हो जाएगा। मेट्रिनो एक चालक रहित परिवहन यानी बिना ड्राइवर के चलने वाली टैक्सी है।परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘हमें नई दिल्ली में धौला कुआं से हरियाणा के मानेसर तक मेट्रिनो

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन भारत में 300 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश 200 करोड़ डॉलर के पूर्व प्रस्तावित निवेश से अलग होगा। ये घोषणा अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस ने किया। उन्होंने वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे मुलाकात के बाद ये घोषणा की।यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल की बैठक के दौरान बेजॉस ने कहा, अमेजॉन भारत में अगले कुछ सालों में

नई दिल्ली, रायटर। दुनिया में महाशक्ति के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए भारत अब हथियारों के निर्यात की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए वह ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सिस्टम वियतनाम को बेचने का सौदा करने के करीब है। रूस के साथ मिलकर विकसित की गई इस अत्याधुनिक मिसाइल को बेचने के लिए भारत की निगाह में 15 अन्य देश भी हैं। इनके साथ वह चीन को ध्यान में रखकर सौदेबाजी कर रहा है।

नई दिल्ली : अमेरिकी प्रांत इंडियाना की राजधानी इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी-परड्यू यूनीवर्सिटी इंडियानापोलिस(आईयूपीयूआई) में रसायन शास्त्र की प्रोफेसर भारतीय मूल की डॉ. प्रतिभा वर्मा नेल्सन को साइंस टेक्नालॉली इंजिनियरिंग मैथ्स(स्टेम) शिक्षा नवाचार एवं शोध संस्थान की संस्थापक कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त और सम्मानित किया गया है। आईयूपीयूआई की ओर से जारी रिपोर्ट में यह

60 से अधिक देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के अधीन जलवायु संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने पर सहमति जताई है. इस संबंध में घोषणा 3 जून 2016 को की गई.यह पहली बार है जब अंतरिक्ष एजेंसियों ने मानव प्रेरित ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की निगरानी के लिए अपने उपग्रहों के तरीकों और उनके आंकड़ों के

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सदस्यों एवं साथी राष्ट्रों ने 6 जून 2016 को विशालतम संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास एनाकोंडा-16 पोलैंड में आरंभ किया. यह नाटो के सैन्य कार्यक्रम का ही एक भाग है, इसे नाटो द्वारा वारसा में आयोजित किये जाने वाले शिखर सम्मेलन से कुछ समय पहले कराया जा रहा है. इसमें नाटो के सैनिक एवं सैन्य साजो-सामान बाल्टिक क्षेत्र में मौजूद रहेगा.यह अभ्यास ऐसे समय में आयोजित किया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 7 जून 2016 को श्रीलंका के लिए 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण मंजूर किया. आईएमएफ द्वारा श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को सहायता प्रदान करने हेतु 168 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहले ही दिए जा चुके हैं.आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा 36 महीने की विस्तारित निधि सुविधा हेतु श्रीलंका को विशेष निकासी अधिकार प्रदान किया गया.

वरिष्ठ पत्रकार केके कात्याल का संक्षिप्त बीमारी के बाद 8 जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटियां हैं.केके कात्याल के बारे में:
  कत्याल ने 'द स्टेट्समैन', 'हिन्दुस्तान टाइम्स' और 'द हिन्दू' समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया.    उन्होंने आपातकाल के ठीक बाद काम करना शुरू किया था और वर्ष 2004 में एसोसिएट एडिटर के पद से

'द मार्शियन', 'ग्लैडिएटर' व 'ब्लैड रनर' सरीखी अति सफल फिल्मों के निर्देशक रिडले स्कॉट को 8 जून 2016 को 30वें अमेरिकन सिनेमाथिक अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा किया गया. वे 78 वर्ष के है.रिडले को यह पुरस्कार अक्टूबर 2016 में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में उनके दोस्तों व सहकर्मियों के हाथों मिलेगा.रिडले स्कॉट चलचित्र के इतिहास में महान निर्देशकों में से एक हैं.

वारविक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप (डब्ल्यूएमजी) के संस्थापक प्रोफेसर लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य को 7 जून 2016 को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा रेजियस प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया गया.   
कुमार भट्टाचार्य

फोर्ब्स की ओर से 8 जून 2016 को जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय महिलाएं स्थान पा सकी हैं. एसबीआई की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधती भट्टाचार्य 25वें, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर 35वां, स्थान पर हैं. मजूमदार को 85वां और भरतिया को 93वां स्थान दिया गया है.सूची में विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली उन महिलाओं के नाम हैं. जो अरबों डॉलर

केंद्र सरकार ने 8 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार योजना शुरू करने का फैसला किया. पुरस्कार का उद्देश्य योग को प्रोत्साहित करना है.  वर्तमान में, आयुष मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है और वर्ष  2017 से योग्य व्यक्तियों को पुरस्कार वितरण शुरू कर देंगे.नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संपादकों के सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने इस योजना की घोषणा की.

उत्तराखंड में दो विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए दोनों की सदस्यता रद्द कर दी। सोमेश्वर से कांग्रेस विधायक रेखा आर्य और घनसाली से भाजपा विधायक भीमलाल की विधान‎सभा सदस्यता रद्द कर दी गई। स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने यह फैसला सुनाया। 10 मई को विधानसभा में हरीश रावत के फ्लोर टेस्ट के दौरान भीमलाल कांग्रेस और रेखा आर्य भाजपा विधायकों के साथ

पांच देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी गुरुवार को मैक्सिको से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अमेरिका के बाद मैक्सिको के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया. पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा भारत और मैक्सिको अब नए क्षेत्रों में साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं.

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बुधवार को जननी सेवा शुरू की। इस सुविधा के तहत बच्चों के लिए रेलवे स्टेशनों के साथ ही चुनिंदा ट्रेनों में बच्चों के लिए दूध, गर्म पानी व बेबी फूड उपलब्ध होगा। बच्चों के खाद्य पदार्थ को ई-बुकिंग के साथ ही ऐप, एसएमएस, टोल फ्री नंबर 1323 पर कॉल करके मंगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें.टॉय ट्रेन फुल, हिमालय क्वीन और शिवालिक डिलक्श में वेटिंग 100 के पार

स्पोर्ट्स डेस्क.फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की लिस्ट जारी की है। रियाल मैड्रिड क्लब के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 88 मिलयन डॉलर यानी 587 करोड़ रुपए के साथ नंबर वन पोजिशन पर हैं। वे दुनिया के पहले फुटबॉलर हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। 2015 में 1915.65 करोड़ रुपए के साथ नंबर वन रहने वाले मेवेदर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे अब 16वें नंबर

मुंबई.बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम इंडिया के 2016-17 में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सीजन के प्रोग्राम का एलान कर दिया। इसमें छह नए मैदानों पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत भी होगी। टीम इंडिया डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी। बीसीसीआई ने बताया कि इन सभी मैदानों खेलने की कंडीशन्सस्टेडियम में सीटों की कैपिसिटी बोर्ड के रूल्स के मुताबिक ही होंगे। यहां होंगे पहली बार टेस्ट मैच...

नई दिल्‍ली। एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की ओर से प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्‍सपो एंड समिट 2016 का आयोजन किया जाएगा। 10 से 14 अगस्‍त के बीच आयोजित इस एक्‍सपो को केंद्र सरकार के कई विभागों और पीएसयू का सहयोग मिलेगा।फोरम के संस्‍थापक रजनीश गोयनका ने ‘मनीभास्‍कर’ को बताया कि फोरम की ओर से दो साल इस तरह का सफल आयोजन किया जा चुका है और

नई दिल्‍ली। सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए कारोबार करना और आसान कर दिया है। इसके लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार के श्रम मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि तीन साल तक कोई भी लेबर, ईएसआई या पीएफ इंस्‍पेक्‍टर माइक्रो, स्‍मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के परिसर में इंस्‍पेक्‍शन के लिए नहीं जाएगा। श्रम मंत्रालय ने इससे पहले स्‍टार्ट-अप्‍स के लिए ऐसे ही निर्देश जारी किए थे।

इंदौर। मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना में फॉरेन इन्वेस्टर भी इन्वेस्ट करने के लिए इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। दरअसल, राज्‍य सरकार ने पिछले दिनों बर्लिन में हुए मेट्रोपॉलिटन सॉल्‍यूशन 2016 सेमिनार में इंदौर शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन दिया था। इस सेमिनार में राज्य सरकार ने स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट और मोबिलिटी सिस्‍टम के तहत जर्मनी से हाथ मिलाया है। जर्मनी ने मध्‍य पद्रेश में विकास के लिए निवेश की

नई दिल्ली। अब विदेश से बिजनेस करने के लिए भारत आने वालों को वीजा नियमों में छूट मिल सकती है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसके तहत विदेश से भारत में कोई सेमिनार या बिजनेस मीट अटेंड करने वालों को आसानी से वीजा दिया जाएगा।कॉमर्स मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को मिनिस्ट्री की तरफ से एक प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन इमारतों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक नया नियम लागू किया है। यह नियम उन लोगों को खासी राहत दिलाएगी जिन्‍होंने अंडरकंस्‍ट्रक्‍शन घरों पर अच्‍छी खासी रकम इंवेस्‍ट कर दी है। दरअसल, इस नए नियम के तहत अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन कॉम्‍प्‍लैक्‍स ख्‍रीदने के दौरान खरीदार और बिल्‍डर्स के बीच होने वाले कॉन्‍टे्क्‍ट के दौरान कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जा सकता। दिल्‍ली कोर्ट ने यह व्‍यवस्‍था कुछ

न्‍यूयार्क। 30 साल का एक इंडियन आंत्रप्रेन्‍योर दुनिया को बदलने वाले 10 लोगों में शामिल है। टाइम मैग्‍जीन ने 2016 की 10 मिलेनियल्‍स की लिस्‍ट जारी की है, जो दुनियाको बदल रहे हैं। उनमें इडिया के उमेश सचदेव को भी जगह मिली है। उमेश ने एक ऐसा फोन सिस्‍टम बनाया है, जो लगभग हर लैंग्‍वेज को समझ सकता.है। सचदेव की इसी अचीवमेंट के चलते टाइम ने 2016 की अपनी ‘10 मिलेनियल्‍स चेंजिंग द वर्ल्‍ड’ लिस्‍ट में

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सरकार से कॉल ड्रॉप पर लगाम लगाने के लिए नियम और कड़े करने की मांग की है। ट्राई ने सरकार से अपील की है कि उसे कानून में संशोधन कर कॉल ड्रॉप को लेकर बने नियमों का उल्लघंन करने वाले मोबाइल ऑपरेटरों पर 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने और कंपनी के कर्मचारियों को दो साल जेल की सजा का अधिकार दिया जाए। ट्राई ने दूरसंचार विभाग को सुझाव दिया है

भारत सरकार ने मीडिया में आई उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें प्रदूषण की वजह से भारतीयों की आयु में 6 साल तक कमी होने की बात कही गई है। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में कहा कि यूरोप और अमेरिका में किए गए रिसर्च के आधार तैयार की गई ये रिपोर्ट सच्चाई से परे है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस रिसर्च में कोई भी भारतीय एजेंसी शामिल नहीं है। जावड़ेकर ने

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर देश का झंडा फहराने का सपना संजोने वाली 9 छात्रा कैडेटों ने आखिर फतह हासिल कर ली। छात्रा कैडेटों के इस अभियान दल को माउंट एवरेस्‍ट मिशन के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया गया था। एवरेस्ट फतह कर दुनिया भर में इन एनसीसी की छात्रा कैडेटों ने देश का नाम रोशन किया है। देश भर से एनसीसी की 10 छात्रा कैडेटों का चयन एवरेस्‍ट अभियान के लिए हुआ। जिन्होंने अपनी विभिन्न

अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने ड्रग टेस्ट में असफल होने वाली मारिया शारापोवा को 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। गौरतलब है कि सभी प्रतियोगिताओं से निलंबित शारापोवा पर मार्च में 'मेल्डोनियम' दवा के इस्तेमाल के कारण प्रतिबंध लगाया गया था। शारापोवा ने मार्च में यह घोषणा की थी कि 2016 आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हुए उनके रक्त नमूने में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा एक जनवरी से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में वॉशिंगटन के कैपिटॉल हिल में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत-अमेरिका के रिश्तों के बारे में बात करते हुए दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने की बात कही। पिछले दस वर्ष में अमेरिकी संसद के संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उन्‍हें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्‍यक्ष पॉल रेयान ने

पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर मेक्सिको में पीएम मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने अपने रिश्तों को और प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई, रणनीतिक साझेदारी, अंतरिक्ष और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बनाने पर भी दोनों देशों में सहमति बनी। अमेरिका के सफल दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मेक्सिको के दौरे पर पहुंचे तो उनके

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए 8.6.2016 को समीक्षा बैठक की। इसमें वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हर जिले के नोडल अफसरों (डीएनओ) ने हिस्सा लिया। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में तेल विपणन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में

No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/