हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Wednesday 29 June 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-22-06-2016-www.KICAonline.com-hindi


परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह यानी एनएसजी का दिवसीय अधिवेशन सोमवार से दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में शुरू हो गया। इस बैठक पर भारत की सदस्यता को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हैं।  समूह में भारत के प्रवेश को महत्व देते हुए अमेरिका ने एनएसजी के सभी सदस्य देशों से भारत की दावेदारी का समर्थन करने को कहा है। भारत की एनएसजी की सदस्या हासिल करने की दावेदारी ने प्रधानमंत्री की हाल



उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने आज नई दिल्‍ली में योग के बारे में एक अंतरराष्ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। दो दिन के इस सम्‍मेलन में 32 देशों के लगभग 70 प्रतिनिधियों भाग ले रहे है। समारोह को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि योग एक विज्ञान है जो लोगों को निरोगी 

टेक महिंद्रा ने आज कहा कि उसने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी (बीआईओ) का 4.5 करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण किया जिससे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को अपने डिजिटल सेवा पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी। टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा, 'नकदी सौदे में महिंद्रा बीआईओ के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी।टेक महिंद्रा ने कहा कि यह सौदा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में पूरा होने

कराची: कव्वाली गायन के क्षेत्र की मशहूर जोड़ी साबरी ब्रदर्स के अमजद साबरी की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह आज दोपहर शहर के लियाकताबाद इलाके में थेजहां कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं । इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गयाजहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुश्ताक मेहर के हवाले से पाकिस्तान अखबार डॉन ने

नई दिल्ली-PM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने एक अहम फैसले में बुधवार को स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी। माना जा रहा है कि इस फैसले से सरकारी खजाने में लाखों करोड़ रुपये जमा होंगे। फैसले की घोषण करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारतीय इतिहास में स्पेक्ट्रम की यह सबसे बड़ी नीलामी होने जा रही है।सरकार ने प्रीमियम कहे जाने वाले 700 Mhz बैंड के स्पेक्ट्रम को पहली बार नीलामी के लिए खोला है। यह

नई दिल्ली-भारत सरकार ने बुधवार को नई टेक्स्टाइल पॉलिसी को मंजूरी दे दी। इस नई पॉलिसी के तहत सरकार का लक्ष्य है कि टेक्स्टाइल सेक्टर में अगले सालों में लगभग करोड़ रोजगार पैदा किए जाएं। सरकार ने इसके लिए 6000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिकटेक्स्टाइल निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए श्रम कानूनों के सरलीकरण जैसे कई और उपाय सरकार द्वारा किए गए हैं।

बाकू (अजरबेजान) -एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता विकास कृष्ण (75 kg) विश्व ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने और अगस्त में होने वाले रियो खेलों में जगह बनाने से वह सिर्फ एक जीत दूर हैं। दूसरे वरीय विकास ने मंगलवार रात जॉर्जिया के क्वाचात्दजे जाल को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। क्वॉर्टर फाइनल में यह भारतीय

वॉशिंगटन- भारत ने हिंद महासागर में अपनी समुद्री संपदाओं के संरक्षण और निगरानी के लिए गश्ती ड्रोन खरीदने का आग्रह करते हुए अमेरिका को अनुरोध पत्र भेजा है। भारत की ओर से यह अनुरोध पत्र पिछले हफ्ते भेजा गया। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात के बाद भारत को मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में शामिल किया गया और अमेरिका ने उसे

सोल-नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को मध्यम दूरी के दो नए शक्तिशाली बलिस्टिक मिसाइल मुसुदन का परीक्षण किया। अमेरिका और साउथ कोरिया की सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अप्रैल के बाद उत्तर कोरिया की यह ऐसा पांचवा और छठा प्रयास था। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार इनमें से पांच प्रक्षेपण नाकाम रहे और कई बीच आसमान में या तो विस्फोट कर गए या दुर्घटनाग्रस्त

विमानन क्षेत्र में सौ फीसद एफडीआइ से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छोटे व मझोले शहरों में हवाई अड्डों के विकास और आधुनिकीकरण पर जोर होगा। जागरण ब्यूरोनई दिल्ली। एविएशन सेक्टर में 100 फीसद एफडीआइ की अनुमति से नई विमानन नीति के अमल का रास्ता खुलेगा। इससे रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छोटे व मझोले शहरों में हवाई अड्डों के विकास और आधुनिकीकरण के अलावा नई क्षेत्रीय

रायपुर....बिलासपुर 21 जून :भाषा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से बगावत करने वाले वरिष्ठ नेता अजीत होगी। कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज मुख्यमंत्री रमन सिंह के गांव ठाठापुर में अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। जोगी ने अपनी नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी रखा है। अजीत जोगी के बेटे और मरवाही विधानसभा क्षेत्र

रांची, 21 जून :भाषा: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां घोषणा की कि झारखंड के विद्यालयों के पाठ्यक्रम में योग की शिक्षा को शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोरहाबादी मैदान में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों के साथ योग करने के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि योग शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने के बाद विद्यालयों में 15 मिनट की

नयी दिल्ली, 21 जून :: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी की मांग पर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का नाम बीआर अंबेडकर पुस्तकालय करने की सहमति दे दी। कैंपस में वामपंथी समूहों के साथ वैचारिक जंग में शामिल एबीवीपी ने अप्रैल में मांग की थी कि वहां भारतीय संविधान निर्माता की एक प्रतिमा भी लगायी जाए। विश्वविद्यालय की पुस्तकालय कमेटी ने प्रस्ताव को

नयी दिल्ली, 21 जून :: देश के एक तिहाई भौगोलिक क्षेत्र को वन के दायरे में लाने के मकसद से केंद्र ने नयी मसौदा राष्ट्रीय वन नीति, 2016 तैयार की है जिसमें हरित कर और वन क्षेत्र के लिए बजट में वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। मसौदे में कहा गया है कि भारी जैविक दबाव और पर्याप्त निवेश में कमी के कारण देश में वन क्षेत्र के बड़े हिस्से का क्षय हुआ है। मसौदा नीति 2016 का मकसद 1988 की नीति को बदलने का है। इसमें एक

श्रीहरिकोटा :आंध्र प्रदेश:, 22 जून :भाषा: इसरो ने आज कहा कि वह उपग्रह प्रक्षेपण की संख्या बढ़ाकर प्रतिवर्ष 12 से 18 करने की संभावना तलाश रहा है। साथ ही इसने एक नया वाहन असेंबली बिल्डिंग जोड़कर अपनी विशाल पीएसएलवी सीरीज को दुरस्त करने की जरूरत पर बल दिया। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन :इसरो: के चेयरमैन ए.एस. किरण कुमार ने कहाहमें पीएसएलवी सीरीज को दुरस्त करने की जरूरत है और

केद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे पांचवीं या आठवीं क्लास में स्टूडेंट्स को अनुसूचित जातिजनजाति और निवास स्थान से जुड़ा आधार लिंक्ड सर्टिफिकेट जारी करने की कोशिश करें। केंद्र ने यह सलाह उच्च शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में कोटे के आधार पर ऐडमिशन में फ्रॉड को रोकने के लिए जारी की है। जाति या आवास संबंधी सर्टिफिकेट के मसले पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में कहा गया है,

विश्व बैंक द्वारा भारत के विकास पर जारी एक रिपोर्ट ने सार्वजनिक व्यय के मामले में उत्तर प्रदेश को देश के 16 राज्यों में सबसे पीछे पाया है। ढांचागत संरचनाओं एवं अन्य संसाधनों में निवेश के लिए समाजवादी पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में पिछले साल पूंजी परिव्यय (कैपिटल आउटले) में एक साल पहले के मुकाबले  1.3 फीसदी की कटौती हुई है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित झारखंड का स्थान इस सूची में सबसे

नई दिल्‍ली। मुद्रा स्‍कीम के तहत फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान 1.8 लाख करोड़ रुपए के भुगतान का लक्ष्‍य तय किया गया है। एक अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल 2016 के बीच मुद्रा स्‍कीम के तहत 20 लाख से अधिक लोगों ने लोन लिया। वित्‍त राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने मंगलवार को राज्‍यसभा में यह जानकारी दी। माइक्रो-फाइनेंस इंस्‍टीट्यूट्स को रेग्‍युलेट करता है मुद्रा बैंक

नई दिल्ली। अब जनऔषधि केंद्रों पर अब सस्ती दवाइयों की कमी नहीं होगी। अच्छी क्वालिटी की सस्ती दवाइयां जुटाने के लिए सरकार ने अब प्राइवेट कंपनियों को भी पार्टनरशिप के लिए ऑफर किया गया है। पब्लिक सेक्टर कंपनियों से जरूरतें पूरी न होने के चलते प्रॉक्योरमेंट के नियमों में बदलावा कर प्राइवेट कंपनियों से पार्टनरशिप की जा रही है। स्टॉक में वही दवाइयां शामिल होंगीजिन्हें गुड मैन्युफैक्चरिंग

नई दिल्‍ली। एमएसएमई रजिस्‍ट्रेशन कराने के नाम पर कुछ वेबसाइट फीस वसूल रही हैं। इस तरह की शिकायत मिलने मिनिस्‍ट्री ऑफ एमएसएमई ने स्‍पष्‍ट किया है कि रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही हैबल्कि कारोबारी खुद ही फ्री में ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। कई वेबसाइट ऐसी हैंजो एमएसएमई रजिस्‍ट्रेशन के लिए पैसा ले रही हैं। इनमें से ऐसी ही एक वेबसाइट msmeregister.com हैजो

नई दिल्‍ली. फाइनेंस मिनिस्‍ट्री को उम्‍मीद है कि चालू फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में मानसून के सामान्‍य से बेहतर रहने से जीडीपी ग्रोथ रेट 8 फीसदी हो जाएगी। इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि मानूसन सेशन में जीएसटी बिल पास होने से बिजनेस सेंटीमेंट बेहतर होगा और ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी। दास ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें 7.6 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हासिल करने का पूरा भरोसा है। मानसून

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार 27 पीएसयू बैंकों का 4-5 बड़े बैंकों में मर्जर करने की तैयारी में है। चालू फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में एसबीआई और उसके एसोसिएट बैंकों के मर्जर के साथ इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के सूत्रों के अनुसारसरकार देश में 4-5 बड़े बैंक ही बनाना चाहती है। इसके लिए 27 सरकारी बैंकों का मर्जर करने पर विचार किया जा रहा है। वहींन्‍यूज एजेंसी रायटर्स ने कहा है कि सरकार 26

वॉशिंगटन. यूएस में गन्स की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाले प्रपोजल को सीनेट ने रिजेक्ट कर दिया है। बीते दिनों फ्लोरिडा में गे नाइटक्लब पर हुए हमले के बाद सीनेट में चार प्रपोजल्स पेश किए गए थे। लेकिन डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटर्स की क्रॉस वोटिंग में ये नामंजूर हो गए। सीनेटर्स इस बात पर राजी नहीं थे कि इससे फ्यूचर में हमले रोकने में मदद मिलेगी। बता दें कि नाइटक्लब पर हुए हमले में 49 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क.रूस ने न्यूक्लियर पावर से चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा आइसब्रेकर शिप बनाया है। टि्वन रिएक्टर वाले इस आइसब्रेकर का नाम आर्कटिका है। नेशनल डिफेंस और आर्कटिक एरिया में नेविगेशन की मदद के लिए इसे 2017 के आखिर तक 'रशियन अटॉमिक फ्लीटमें शामिल किया जाएगा। 10 फीट मोटी बर्फ हटाने में सक्षम . - इस जाएंट शिप को रूस के 1.9 बिलियन डॉलर वाले प्रोजेक्ट 22220 के तहत

लंदन. ब्रिटेन की एक हाईकोर्ट ने 350 करोड़ रुपए वापस लेने के मामले में पाकिस्तानी की दावेदारी बनाए रखी है। इससे 68 साल पुराने हैदराबाद फंड केस में भारत को झटका लगा है। भारत की तरफ से पिटीशन दायर की गई थी कि इस पैसे पर पाकिस्तान का हक होने का दावा खारिज कर दें। मंगलवार को यूके की कोर्ट ने झटका देते हुए कहा कि इस पैसे पर पाकिस्तान का भी हक हो सकता है। बता दें कि बंटवारे के बाद हैदराबाद के

एचपी ने दुनिया के सबसे पतले लैपटॉ को लॉन्च कर दिया है। नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज HP ने भारत में अपना हाई एंड लैपटॉप Spectre 13 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। स्पेक्टर13 10.4 mm पतला है। इसकी स्क्रीन 13.3 इंच की है। यह 12 इंच के मैकबुक और 13 इंच के मैकबुक एयर से भी पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जून से शुरू

इसरो ने आज एक साथ 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। इसरो के इतिहास में यह पहला मौका हैजब एक साथ इतने उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया। नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने आज इतिहास रच दिया। चेन्नई से करीब 80 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कार्टोसैट-मिशन के तहत पहली बार रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया। इसरो के

आइसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी कर दी हैं और इसमें कई भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है।दुबई। आइसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी कर दी हैं और इसमें कई भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है। टीम इंडिया इस समय युवा गेंदबाजों के दम पर विदेश में झंडा गाड़ चुकी है ऐसे में ये रैंकिंग सुनहरे भविष्य की ओर इशारा जरूर करती हैं।  भारत के बाएं हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने ताजा प्रदर्शन

पूर्व भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे विवाद के बाद अंजू ने केरल राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।नई दिल्ली। पूर्व भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के साथ चल रहे विवाद के बाद केरल राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।अंजू ने परिषद की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। गौरतलब है किअंजू बॉबी

गृह युद्ध से तबाह हो चुके यमन को छोड़ कर दुनिया के सभी देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सेदार बने।  बर्मिघम से लेकर बीरगंज तकमेंडले से लेकर सिडनी तक और न्यूयार्क से लेकर काबुल तक। गृह युद्ध से तबाह हो चुके यमन को छोड़ कर दुनिया के सभी देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सेदार बने। यहां तक कि पिछले तीन वर्षो से आपसी गुटों की लड़ाई में तबाह हो चुके लीबिया में भी कुछ लोगों के समूह ने योग अभ्यास

परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए चीन को साधने में जुटा भारतआगे की तैयारी में भी लगा है।  नई दिल्ली। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए चीन को साधने में जुटा भारतआगे की तैयारी में भी लगा है। एनएसजी के बाद भारत की नजर संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता पर है। जिस तरह से एनएसजी की बेहद कठिन राह होते हुए भी सरकार की तरफ से

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले सिख बादशाह बाबा बंदा सिंह बहादुर की तीसरी शहीदी शताब्दी के मौके पर समर्पित नानकशाही सिक्का जारी किया। नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अाज नेशनल मीडिया सेंटर में महान सिख और पहले सिख बादशाह बाबा बंदा सिंह बहादुर की तीसरी शहीदी शताब्दी के मौके पर समर्पित नानकशाही सिक्का जारी किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक अध्यक्ष

दुनिया में सबसे अधिक सैलरी उठाने वाले बैंकरों में शुमार निकेश को सालाना 7.3 करोड़ डालर यानी करीब 500 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज मिला था। नई दिल्ली। सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी निकेश अरोड़ा ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया हैलेकिन एक साल तक वह कंपनी में सलाहकार की भूमिका निभाते रहेंगे। 48 वर्षीय अरोड़ा का जन्म भारत में हुआ है। बताया जा रहा है कि दुनिया में सबसे

स्वच्छ भारत और गंगा पुनर्जीवन (निर्मल गंगा) के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति की आज बैठक होगी। नई दिल्ली, (पीटीआई)। केंद्र सरकार के दो ध्वज वाहक कार्यक्रमों स्वच्छ भारत और गंगा पुनर्जीवन (निर्मल गंगा) के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति की आज बैठक होगी। वित्त और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली इस समिति के

कम लागत वाली इस तकनीक से माता-पिता की चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी। यह तकनीक जिस बस से बच्चे स्कूल आते-जाते हैं उसमें प्रयुक्त किया जाएगा। राज्य ब्यूरोकोलकाता : भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के वैज्ञानिकों ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए अब एक ऐसा रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रैकर विकसित किया है जिसके माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जान सकेंगे।

लगातार 75 घंटे तक 75 विषयों पर बोलकर सूरत के अश्विनभाई सुदाणी ने गिनीज ऑफ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सूरत। लगातार 75 घंटे तक 75 विषयों पर बोलकर सूरत के अश्विनभाई सुदाणी ने गिनीज ऑफ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने सूरत के वेडरोड पर स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल में गुरुवार सुबह 9.51 मिनट पर अपनी स्पीच शुरू की और 75 घंटों बाद रविवार को

मोदी गुरुवार यानी 23 जून, 2016 को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। वे वहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपिंग मिलेंगे। जागरण ब्यूरोनई दिल्ली। परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के प्रतिष्ठित समूह एनएसजी का भारत सदस्य बन पाता है या नहीं यह अब पूरी तरह से ताशकंद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगी।

हरिकिशन शर्मानई दिल्ली। यह लगभग तय माना जा सकता है कि अगले साल अलग से रेल बजट न आए। साल दर साल लोकलुभावन घोषणाओं का प्लेटफार्म बनते जा रहे रेल बजट को सरकार खत्म कर सकती है। इसके साथ ही रेल बजट में किराये-भाड़े में कमी या बढ़ोतरी और विशेष रियायतों की बड़ी-बड़ी घोषणाओं का दौर खत्म हो सकता है। ऐसा होने पर रेलवे का वित्तीय लेखा-जोखा अन्य मंत्रालयों की तरह देश के आम

 नई दिल्ली (पीटीआई)। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कल होने वाली परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) देशों की पूर्ण बैठक से पहले भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर आज सियोल के लिए रवाना हो गए हैं। भारत को उम्मीद है वह चीन और कुछ अन्य देशों के विरोध के बावजूद भी वह एनएसजी की सदस्यता हासिल करने में कामयाब रहेगा। सोमवार से शुरू हुई 48 देशों के

साल 2001 की जनगणना के मुताबिक भारत में 4650 यहूदी हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 2466 सिर्फ महाराष्ट्र में रहते हैं। यहूदी करीब 2300 सालों से भारतीय समाज का हिस्सा रहे हैं। मुंबई। पिछले कई समय से खुद को अंल्पसंख्यक समुदाय की श्रेणी में शामिल करने की मांग को आखिरकार महाराष्ट्र सराकर ने मान लिया है। मंगलावार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में महाराष्ट्र में रहने वाले


No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/