Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-31-05-2016-www.KICAonline.com-Hindi
संगीतकार ए आर रहमान को अपने संगीत के माध्यम से एशियाई संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिएजापान के शीर्ष ग्रांड फुकुओका पुरस्कार 2016 का विजेता घोषित किया गया है.
पुरस्कार समारोह के तहत रहमान को ‘फ्रॉम द हार्ट- द वर्ल्ड ऑफ ए आर रहमान्स म्यूजिक’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है.
नई दिल्ली: भारत में बंधुआ मजदूरी, वेश्यावृत्ति और भीख जैसी आधुनिक गुलामी के शिकंजे में एक करोड़ 83 लाख 50 हजार लोग जकड़े हुए हैं और इस तरह दुनिया में आधुनिक गुलामी से पीड़ितों की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है। दुनियाभर में ऐसे गुलामों की तादाद तकरीबन 4 करोड़ 60 लाख है।
महाराष्ट्र के पुलगांव में सेना के आयुध भंडार में लगी भीषण आग के कारण जान माल को भारी नुकसान हुआ है।
|
वर्धा जिलें में नागपुर के पास स्थित इस आयुध डिपो में लगी आग में सेना के दो अधिकारियों समेत 17 लोगों की मौत और 19 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
|
डकार: सेनेगल की राजधानी डकार में अफ्रीकी संघ द्वारा स्थापित एक विशेष अदालत ने चाड के पूर्व राष्ट्रपति हिसेन हाब्रे को युद्ध अपराधों में संलिप्तता के लिए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने हाब्रे को दुष्कर्म, यौन दास बनाने, आत्महत्या के लिए उकसाने, व्यापक तौर पर मानव तस्करी, अपहरण, उत्पीड़न और युद्ध अपराधों में दोषी पाया. उन्हें मानवता के
लुईस हैमिलटन ने 29 मई 2016 को मोनाको एफ1 ग्रां प्री रेस जीती. उन्होंने रेड बुल के डेनियल रिकार्डो को पीछे छोड़ते हुए यह रेस जीती.
इस रेस का आयोजन सर्किट डी मोनाको में हुआ. यह 2016 सीजन का छठा राउंड था.
लुईस हैमिलटन
को मुंबई में चार श्रेणियों में से एक 'इण्डिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड 2016' प्राप्त किया. यह पार्क अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में है.पक्के टाइगर रिजर्व का हॉर्नबिल नेस्ट एडोप्शन प्रोग्राम संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण श्रेणी के तहत पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस के अलावा हांगकांग एनआईआईटीआईआई (Niitii), लोअर सुबानसिरी वर्ग चतुर्थ के तहत जैव विविधता प्रबंधन समिति
क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट मई 2016 में चर्चा में था क्योंकि चीनी विज्ञान एकेडमी (सीएएस) के अनुसार चीन जुलाई 2016 में अपना प्रायोगिक क्वांटम कम्युनिकेशन सेटेलाईट प्रक्षेपित करेगा.
इससे चीन पहला देश होगा जिसके सेटेलाईट अन्तरिक्ष से एनकोडेड सूचना भेजेंगे जिसे हैक नहीं किया जा सकता.
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया का अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण असफ़ल मालूम हो रहा है.
हालाँकि यह अब तक साफ नहीं है कि यह किस तरह का मिसाइल था, लेकिन अप्रैल में मध्यम दूरी के मिसाइल 'मुसुदान' के तीन परीक्षणों के फ़ेल होने के बाद यह एक और
भरतीय रेलवे ने भू-स्थानिक टेक्नोलॉजी पर एक कल्पना चावला विभाग बनाने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. एरोस्पेश इंजीनियरिंग में कल्पना चावला के योगदान के मद्देनजर रेलवे ने यह पहल की है.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग में टैक्स लगाने का फैसला लिया गया. तो वहीं, हथकरघा बुनकरों की भलाई के लिए उन्हें बिजली में छूट देने के फैसले पर भी मुहर लगी.
मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधु’ के हिंदी टेलीविजन जगत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक हैऔर अब यह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है. सामाजिक मुद्दों को दर्शाता यह धारावाहिक 2,000 एपिसोडपूरा कर चुका है.
चेस्टर-ली-स्ट्रीट: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टर कुक 10 हजार रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यह उपलब्धि हासिल की. कुक ने क्रिकेट के दिग्गजबल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. इसके साथ ही कुक इंग्लैंड की ओर से 10हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन
\मुंबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बीते दिन सोमवार को वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी ना गया जबकि पूर्वभारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को एक समारोह में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान कई पूर्वऔर वर्तमान खिलाड़ी भी उपस्थित थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को
भोपाल: तंबाकू का सेवन मौत का कारण बनता जा रहा है. देश में हर रोज (24 घंटे) 2800 से ज्यादा लोगों की मौत तंबाकूके उत्पाद अथवा अन्य धूम्रपान का सेवन करने की वजह से हो रही है. इस तरह हर घंटे 114 लोगों की मौत का कारणतंबाकू है. इतना ही नहीं दुनिया में हर छह सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत का कारण तंबाकू और धूम्रपान का सेवन है, यहीकारण है कि जनजागृति लाने के लिए विश्व
No comments:
Post a Comment