हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Thursday 26 February 2015

रेल बजट २०१५-१६ एक संक्षिप्त अवलोकन

रेल बजट २०१५-१६  एक संक्षिप्त अवलोकन 

रेल बजटः लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने श्वेत पत्र पेश किया।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु लोकसभा में रेल बजट 2015-16 पेश कर रहे हैं।

जनता में सम्मान का भाव जगाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया करता हूं: प्रभु
देश में जितने भी नागरिक सुविधाओं की उम्मीद करते हैंउन्हें अंदाजा नहीं होता की भारतीय रेल किन मुश्किलों में काम कर रही हैः सुरेश प्रभु

रेलवे की स्थिति ऐसी है कि एक ही ट्रैक पर शताब्दी भी चलानी पड़ती हैपैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी भी चलानी पड़ती है: सुरेश प्रभु

निवेश में कमी के कारण रेलवे की क्षमता नहीं बढ़ाई गईसुरक्षा और सुविधाएं नहीं बढ़ीं: सुरेश प्रभु




महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन शुरू करने से पहले रेल के जरिए ही देश को जाना था: सुरेश प्रभु रातों रात सबकुछ नहीं बदला जा सकता है। बहुत कुछ बदलना होगानए रास्ते भी बनाने होंगेः रेल मंत्री

हमें रेलवे को मजबूत स्थिति में लाना होगा क्योंकि यह भारत की रीढ़ हैः रेल मंत्री
कुछ नया जोड़ना होगाकुछ पुराना तोड़ना होगाकुछ इंजन बदलने होंगेकुछ रिपेयर करने होंगेः रेल मंत्री

रेलवे को यात्रा का सुरक्षित माध्यम बनाने के लिए हमने अपने लक्ष्य तय कर लिए हैं: सुरेश प्रभु

रेलवे को बदलने के लिए हमें साझेदारी में काम करने वाले पार्टनर्स की जरूरत होगी। हम राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगेः सुरेश प्रभु

रेलवे खर्च में कटौती की लगातार कोशिश कर रहा है। हम फाइनैंस के दूसरे माध्यम की ओर भी बढ़ेंगेः रेल मंत्री

रेल बजट 2015-16: यात्री किराए में नहीं की गई किसी भी तरह की बढो़तरी।

रेलवे के 4 लक्ष्य हैं। 
कस्टमर सर्विस
ग्रेटर सेफ्टी
बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण और 
वित्तीय स्व संवहनीयता


स्वच्छ भारत अभियान की तरह स्वच्छ रेल अभियान को चलाएगी रेलवेः रेल मंत्री

138 यात्रियों की समस्या का हेल्पलाइन नंबरउत्तर रेलवे में पहली मार्चे से हेल्पलाइन शुरू हो जाएगीः रेल मंत्री

ऑपरेशन 5 मिनट नाम से एक नया मिशन शुरू किया जाएगा। जिसमें अनारक्षित टिकट के लिए 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगाः रेल मंत्री

स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट जारी करने का प्रावधान किया जाएगा। डेबिट कार्ड से चलने वाली मशीनेंऑटोमेटिक टिकट मशीनों के प्रावधान को और आगे बढ़ाया जाएगा।
कई भाषाओं में ई-टिकट पोर्टल की शुरुआत होगी। पीने के पानी के लिए वाटर वेडिंग मशीन लगाई जाएगी।

108 ट्रेनों में भोजन चुनने के लिए ई-कैटरिंग की शुरुआत की जाएगी। इससे क्वॉलिटी फूड की सुविधा मिल सकेगा।

रेलवे डिस्प्ले सिस्टम को भी आने वाले सालों मेें 200 स्टेशनों पर लगाने की योजना। S
डिजिटल इंडिया के तहत कई स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा। आदर्श स्टेशन के तहत इसे बढ़ाया जाएगा।

शताब्दी गाड़ियों में मनोरंजन सेवा का प्रावधान। जनरल डिब्बों में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होगी।

चुनिंदा गाड़ियों और महानगरीय गाड़ियों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का प्रावधान।

व्हील चेयर की सुविधा भी शुरू होगी। 200 नए आदर्श स्टेशन बनाए जाएंगे। कुछ सवारी गाड़ियों में 24 पैसेंजर कोच की जगह 26 सवारी कोच जोड़े जाएंगे।

मुंबई में एसी लोकल। ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक डिजाइन बनाया जा रहा है। वरिष्ठों के लिए नीचे की बर्थ होऐसा प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य स्टेशनों पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के लिए इस बजट में 180 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं।

नेत्रहीन मुसाफिरों के लिए भविष्य में बनने वाले सवारी डिब्बों में ब्रेल लिपि की सुविधा होगी।

सांसदों से गुजारिश कि वह अपनी सांसद निधि में से यात्री सुविधा के लिए कुछ दान दें। 
सासंद पीसी मोहन और गोपाल शेट्टी ने अपनी निधि में से अंशदान किया है। बाकी भी करें।

स्टेशनों के आधुनिकीकरण की नीति को नए तरीके से लागू करते हुए ओपन बिड तरीके से विकास की योजना का प्रस्ताव।

रेल बजट 2015-16: सुरक्षा के लिए 182 टोल फ्री नंबर का प्रावधान। चार महीने पहले ले सकेंगे रेलवे का टिकट।

10 स्टेशनों पर सैटलाइट रेल टर्मिनल। भीड़ वाले इलाकों की क्षमता बढ़ाएंगेः रेल मंत्री
रेलवे में सफाई के लिए नया विभाग। दलालों को रोकने के लिए 4 महीने पहले रिजर्वेशनः रेल मंत्री

यात्री सुविधाओं के लिए 67 पर्सेंट अधिक फंड दिया जा रहा है।

रेलवे के विद्युतीकरण में बीते साल की अपेक्षा 1330 फीसदी की बढो़तरीः सुरेश प्रभु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेघायल को अंततः रेलवे के नक्शे में लाया जा चुका हैः सुरेश प्रभु

जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कनेक्टिविटी के लिए प्रमुखता से काम किया जा रहा हैः सुरेश प्रभु

9 रेल गलियारों की रफ्तार 110-130 किमी/प्रति घंटा से बढ़ाकर 160-200 किमी/प्रति घंटा करने का प्रस्ताव।

तेजी से काम प्रमुखता पर है। निवेश 84 फीसदी बढ़ा है। 77 नए प्रॉजेक्ट्स शुरू हुए हैं। अनुमानित लागत 96 हजार करोड़ः सुरेश प्रभु

मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल का प्रस्ताव/बुलेट ट्रेन पर रिपोर्ट साल के मध्य तक मिलने की संभावना।

मालगाड़ियां खाली हों या भरी हुईउनकी भी रफ्तार बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार रख रही है।

मेक इन इंडिया के तहत रेलवे के इंजनडिब्बेपहिए देश में बनाने की कोशिश। इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

रेल सुरक्षाः इसी जून से अगले 5 साल के लिए रेल सुरक्षा की क्या योजना होगीउसे बताया जाएगा।

रेल सुरक्षाः बिना गार्ड के रेल फाटकट्रेन फाटक से उतरनाआग लगने जैसे हादसों से रेल जूझ रही है। ऐसी सभी घटनाओं के लिए ऐक्शन प्लान।

अगले वित्तीय बजट में 970 रेलवे अंडर ब्रिजरेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव।
बिना गार्ड के रेलवे फाटक पर ऑडियो-विजुअल चेतावनी की व्यवस्था पर काम करने का प्रावधान।

IIT-BHU में मदन मोहन मालवीय के नाम से रेल तकनीक पर रिसर्च केंद्र बनाया जाएगा। चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में ऐसे 4 केंद्र खोले जाएंगे।

चलती गाड़ियों में बर्थ की अद्यतन उपलब्धता के लिए स्टेशन नेविगेशन प्रणाली शुरू करेंगेः रेल मंत्री

मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ISRO, RDSO, IIT कानपुर की मदद ली जाएगी।

'कायाकल्पके नाम से भारतीय रेल की तकनीक का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

असम की बराक घाटी को इस साल ब्रॉड गेज रेल लाइन से जोड़ा जाएगा।
रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नाम से नई कंपनी बनाने की घोषणा

18,9400 किलोमीटर रेल मार्गों के दोहरीकरणतीहरीकरण और चौहरीकरण की योजना है। इस योजना पर 96,182 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गाडियों के आवागमन की सूचना एसएमएस एलर्ट से देने की तैयारी। वाई-फाई सुविधा अब सभी बी-श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

'यूज ऐंड थ्रोश्रेणी के बिस्तर सभी स्टेशनों पर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

रेलवे में अगले 5 वर्षों में रेलवे में 8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य।
रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 चौबीस घंटे चालू रहेगा।

स्वच्छ रेलवेस्वच्छ भारत का नारा देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल आपका चलता फिरता घर है। अगले 5 वर्षों में पटरियों की क्षमता को 10 पर्सेंट बढ़ाकर 1.38 लाख किलोमीटर की जाएगी।

रेलवे के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए विशेष प्रयोजन कंपनियां (एसपीजी) गठित करने का विचार।

कोयलालोहा और सीमेंट जैसे थोक माल की ढुलाई के लिए रेलवे की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से भागीदारी करने का इरादा।

अगले 5 वर्षों में अधिक व्यस्त रेल मार्गों की क्षमता के विस्तार पर जोर होगा।

रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने की योजना।

यात्रियों की सुविधासेवा की गुणवत्ताट्रेनों की गतिक्षमता विस्तार और राजस्व रेलवे के प्रमुख लक्ष्य होंगे।

अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल योजना/बुलेट ट्रेन के लिए व्यवहारिकता अध्ययन रिपोर्ट इस साल मध्य तक आने की उम्मीद।

डिब्बों में आग रोकने के लिए ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली। ट्रेन की टक्कर से बचाने के लिए प्रणाली स्थापित की जाएगी।

इंजन के शोर की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से करने की कोशिश होगी।
रेलवे में अगले 5 वर्षों में 8.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का विचार हैः रेल मंत्री

रेलवे नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की गई है।
पानी बचाने के लिए रेलवे मिशन शुरू करेगा। स्किल डिवेलपमेंट में भी योगदान देगी रेलवे।

रेल बजटः टूरिजम को बढ़ाने के लिए 'incredible rail for incredible India' अभियान चलाया जाएगा।

ट्रैवल एजेंसियों को चुनिंदा डिब्बे दिए जाएंगे। रेलवे यूनिवर्सिटीज खोली जाएंगी।
नेटवर्क में 1,219 सेक्शन- अधिकतर पर कार्य का काफी दबावआगामी पांच साल में क्षमता विस्तार की मंशा।

सुविधा सुधार पर 20,000 से अधिक सुझाव मिले। दूर दराज क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) के लिए निजी क्षेत्रों से भागीदारी की जाएगी।

प्रधानमंत्री के विजन 'एक भारतश्रेष्ठ भारतको हम पूरा करेंगेः सुरेश प्रभु

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा देने का प्रस्तावः रेल मंत्री
स्टेशन सफाई के लिए नया विभाग। कचरे से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का होगा विकास।

एसएमएस अलर्ट शुरू होगाकागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा।
स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरूरत, 650 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रेल बजट को निराशाजनक बताया है।

2015-16 में 1,00,011 करोड़ रुपए की योजना का रेल बजटः रेल मंत्री

रेलवे भूमि का अतिक्रमण रोकने के लिए भूमि रिकॉर्डों का अंकीय मापन शुरूः रेल मंत्री
इस बजट से आम आदमी को कोई फायदा नहीं। आम लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं: बीएसपी सुप्रीमो मायावती

रेल बजटः वाई-फाई सुविधा का विस्तार बी श्रेणी स्टेशनों तक भी...

रेल बजटः रेलगाड़ियों के 17,000 से अधिक शौचालय बदले गएअन्य 17,000 बदले जाएंगे।

रेल बजटः सांसदों से अपने कोष के कुछ हिस्से का उपयोग रेल सुविधा बढ़ाने में करने का अनुरोध।

रेल बजटः व्हील चेयर के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू होगी।

रेल बजटः रक्षा यात्रा प्रणाली का विकास किया गया।

रेल बजटः 88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य।

रेल बजटः रेलवे स्टेशनों का विकास करने के लिए निजी क्षेत्र से बोली आमंत्रित की जाएगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में किसी नई रेलगाड़ी की घोषणा नहीं की।

रेल बजट ने देश के आर्थिक विकास में रेलवे को मुख्य भागीदार बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। यह भारत के विकास में अहम योगदान देगीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रेल बजटः सेना के जवानों को टिकट के लिए वॉरंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
रेल बजट पूरी तरह से आम आदमी पर केंद्रित है। बजट में रेलवे में स्पीडस्केलसर्विस और सेफ्टी एक ही ट्रैक पर लाने की कोशिश की गई हैः पीएम मोदी

लीड मीफॉलो मी और गेट आउट ऑफ द वेः अरुण जेटलीराज्यसभा में चर्चा के दौरान















No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/