हमारी ये साईट उन सभी लोगों के लिए है जो अपने करियर के लिए दिन रात लगे हुए हैं और दिन रात नित नई सफलता अर्जित कर रहे है. इस साईट पर आप सरकारी नौकरियों के लिए पूछे प्रश्नों को डिटेल में हल सहित प्राप्त कर पाएंगे. किरण प्रकाशन परिवार आपकी सफलता की सतत कामना करता है...
Dear Friends, Kindly send us your interview experiences on our e.mail ID "kiranprakashan.pvtltd@gmail.com". This will act as a guideline for the other appearing candidates. If you cannot share the complete experience then kindly share at least some. We are helping you succeed your exam. You also join our hands and help others in getting their success. Best wishes...Kiran Prakashan Pariwar !!!

You will find everything for your competitive exams. Just type and search what do to want.

Friday 1 July 2016

Exam-Oriented-Current-Affairs-Dated-01-07-2016-www.KICAonline.com-hindi


नई दिल्ली: यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने लॉ कमीशन को चिट्ठी लिखी है जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में स्टडी करके एक रिपोर्ट देने को कहा गया है. कानून मंत्री ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बीजेपी के एजेंडे में है और संसद के बाहर और अंदर इस बारे में चर्चा होती रहती है. इसलिए इस मुद्दे पर सरकार ने आगे बढ़ने का फैसला लिया


नए भारत-साइप्रस दोहरा कराधान बचाव समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भारत और साइप्रस के बीच एक आधिकारिक स्तर पर नई दिल्ली में 28 और 29 जून, 2016 को एक बैठक संपन्न हुई। इसमें पूंजीगत लाभ पर कराधान सहित कई लंबित मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और सभी लंबित मुद्दों पर सैद्धांतिक सहमति कायम हुई। इस दौरान शेयरों के हस्तांतरण पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर स्रोत आधारित कराधान उपलब्ध कराने पर

दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ के बिक्री केंद्रों के जरिये प्रति किलो 60 रुपये की दर से चना दाल की बिक्री होगी . उचित मूल्‍यों पर दालों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को यह निर्देश दिया गया है कि वह दिल्‍ली में अपने मोबाइल बिक्री केंद्रों (आउटलेट) के जरिये प्रति किलो 60 रुपये की दर से चना दाल की बिक्री शुरू करे। एनसीसीएफ अपने बिक्री केंद्रों के जरिये प्रति किलो 120

रवि शास्त्री को अनिल कुंबले का टीम इंडिया का कोच बनना रास नहीं आ रहा है और लगातार बयान देने के बाद उन्होंने एक समिति से इस्तीफा दे दिया जिसमें कुंबले उनके बॉस थे। पिछले महीने कुंबले शास्त्री को पीछे छोड़कर टीम इंडिया के अगले कोच बने थे। कोच बनने से चूकने के बाद शास्त्री ने बीसीसीआई की क्रिकेट समिति से खास सदस्य सौरव गांगुली की खुलकर आलोचना की। साथ ही पूरी चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठा दिए। लगातार

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने लैंडमार्क जजमेंट में वह कहा जिसे कहने से बहुत लोग डरते हैं। कोर्ट ने कहा है कि अगर आपका पार्टनर किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहा है तो आपको उसका खयाल रखना चाहिए, न कि उसे छोड़ देना चाहिए। हर साल हजारों लोग डिवॉर्स केस इसी आधार पर फाइल करते हैं कि उनका पार्टनर मानसिक परेशानी से ग्रसित है। इनमें ज्यादा संख्या उन पतियों की होती है जो अपनी पत्नी से इस आधार पर तलाक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगे लैंड डील फर्जीवाड़े के आरोपों की जांच कर रही जस्टिस (रिटायर्ड) एस.एन. ढींगरा आयोग ने 6 हफ्ते का एक्सटेंशन मांगा है। लेकिन कांग्रेस ने जस्टिस ढींगरा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और उनके चैरिटेबल ट्रस्ट पर सरकार से लाभ उठाने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस ढींगरा ने प्रदेश के मुख्य सचिव को मेसेज भेजकर बताया है कि गुड़गांव में कमर्शल कॉलोनी

स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस का शुक्रवार को भारतीय वायुसेना में पूरे विधि विधान से 'गृह प्रवेश' हो गया। वायुसेना के बेड़े में शुरुआत में दो तेजस विमान शामिल किए गए हैं। बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में तेजस की वायुसेना में एंट्री की गई। इस मौके पर सभी धर्मों की प्रार्थनाएं की गईं और एयरफोर्स के अधिकारियों ने नारियल भी फोड़ा। वायुसेना में शामिल होने के बाद सुबह 11:15 मिनट पर तेजस ने उड़ान भरी।

हैदराबाद, एक जुलाई :भाषा: तेलंगाना की विभिन्न अदालतों और न्यायिक विभागों में काम करने वाले करीब 8,000 कर्मी आज राज्य में आंदोलनरत न्यायाधीशों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए बेमियादी हड़ताल पर चले गए जिससे अदालतों का कामकाज ठप पड़ गया और मुकदमों में उलझे लोग असहाय नजर आए । हैदराबाद स्थित उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भोसले सहित अन्य न्यायाधीशों ने

उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में व्यापक सुधार को लेकर लोढा समिति की सिफारिशों को लागू किए या नहीं किए जाने के मुद्दे पर गुरूवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश तीरथ ङ्क्षसह ठाकुर और न्यायमूर्ति फकरी मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्ला की विशेष पीठ ने सभी संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला गुरुवार सुरक्षित रख लिया। खंडपीठ अब यह तय करेगी कि न्यायमूर्ति आर. एम.

निवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास स्थित सैन एंटोनियो डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोलॉजी (यूटीएसए) के एसोसिएट प्रोफेसर मैथ्यू डोविन ने हाल ही में कैंसर सेल्स को समाप्त करने की नयी विधि का पेटेंट प्राप्त किया. डोविन के इस शोध को 27 जून 2016 को द जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित किया गया. इस शोध से जिन लोगों के ऑपरेशन अथवा ट्यूमर को ठीक करने के उपायों में परेशानी आती है उनका उपचार किया जा सकेगा.

अर्जेंटीना महिला टीम ने 27 जून 2016 को वर्ष 2016 की चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता. ख़िताब पाने के लिए अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराया.  फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ली वैली हॉकी एवं टेनिस सेंटर में आयोजित किया गया. अर्जेंटीना ने लगातार तीसरी बार यह ख़िताब जीता तथा कुल सातवां ख़िताब था.  टूर्नामेंट में अर्जेंटीना की कप्तान कार्ला रेबेची ने सबसे अधिक 7 गोल किये. नीदरलैंड्स की जॉयसी सोम्ब्रोक को श्रेष्ठ

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जून 2016 को संघ लोक सेवा आयोग और भूटान के रॉयल सिविल सेवा आयोग के मध्य किए गए समझौता ज्ञापन का अनुमोदन कर दिया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की इस बैठक की अध्य‍क्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.समझौता ज्ञापन का प्रयोजन आरसीएससी और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के बीच मौजूदा संबंधों को और सुदृढ़ बनाना है. इसमें अनुभवों और विशेषज्ञता का परस्पर आदान-प्रदान करने का भी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 30 जून 2016 को ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग 42 के अंगूल-संबलपुर खंड को चार लेन करने की मंजूरीप्रदान कर दी है. निर्माण के बाद इस राजमार्ग का नया नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 55 कर दिया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग भूमि अधिग्रहण, पुनरूद्धार और पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित कुल लागत 2491.53 करोड़ होने का

गैर योजनागत योजनाओं/परियोजनाओं की मंजूरी के लिए सक्षम अधिकारियों के वित्तीय सीमा में संशोधन किया. संशोधित नियम के अनुसार गैर-योजना व्यय (सीएनई) पर बनी समिति, जो केन्द्र  सरकार के मंत्रालयों/विभागों से जुड़े सभी गैर-योजना प्रस्तावों का मूल्यांकन करती है, वह अब 300 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी. इससे पहले यह सीमा 75 करोड़ रुपये थी. गैर-योजनागत योजनाएं/300

आर्थिक मामलों की केन्द्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने 30 जून 2016 को पंजाब में राजमार्ग संख्या 344-ए फगवाड़ा- रूपनगर खंड को चार लेन करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की. इस परियोजना के पूर्ण होने में भूमि अधिग्रहण, पुनरूद्धार और पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित कुल लागत लगभग 1444.42 करोड़ होने का अनुमान है. परियोजना के तहत कुल लगभग 80.82 किलोमीटर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने 30 जून 2016 को विज्ञान भवन,नई दिल्ली में अध्यापक शिक्षा पोर्टल "प्रशिक्षक" का शुभारंभ किया. "प्रशिक्षक" को जिला शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) को सशक्त करने और देश की शिक्षा प्रणाली में श्रेष्ठ अध्यापक प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है.प्रशिक्षक का शुभारंभ सिर्फ डीआईईटी के लिए किया गया है लेकिन यह भविष्य में खंड स्तर की

रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 30 जून 2016 को  औपचारिक रूप से निवारण पोर्टल का शुभारंभ किया. ये पोर्टल सेवारत कर्मचारियों और पूर्व रेल कर्मचारियों की सेवा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली है. यह एक वाह्य शिकायत निवारण पोर्टल है. निवारण पोर्टल की मुख्य विशेषताएं: ये ऑनलाइन प्रणाली कर्मचारियों को अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए और

पर्यटन मंत्रालय की मार्केट रिसर्च डिवीजन ने 30 जून 2016 को जानकारी जारी की जिसमें बताया गया कि वर्ष 2015 में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कितने पर्यटक आये. वर्ष 2015 में राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में आये पर्यटक:  इस दौरान 1432 मिलियन पर्यटक इन क्षेत्रों में आये. वर्ष 2014 में यह संख्या 1282.8 थी. वर्ष 2015 में इस संख्या में 11.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. टॉप 10 राज्यों में तमिलनाडु प्रथम स्थान पर रहा जहां

नई दिल्ली। स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशती के उपलक्ष्य में तैयार किए गए 10 रूपए के नए सिक्के को भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही चलन में लाएगा। इस सिक्के की ढलाई केंद्र सरकार ने करवाई है। केंद्रीय बैंक की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस सिक्के पर एक तरफ मध्य में स्वामी चिन्मयानंद का चित्र होगा। इसकी उपरी परिधि पर श्स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशताब्दी्य और निचली परिधि में यही बात अंग्रेजी में अंकित होगी। चित्र

नई दिल्ली। कर विभाग ने विदेशों में जमा कराए गए कर का घरेलू कर देनदारी में लाभ हासिल करने के नियमों को अधिसूचित कर दिया। इसके तहत कंपनियां विदेशों में दिए गए कर, अधिभार और उपकर पर देश के अंदर कर लाभ का दावा कर सकती है। इसका मकसद विदेश में आय कमाने वाली कंपनियों को राहत उपलब्ध कराना है। यह नियम एक अप्रैल 2017 से लागू होगा। यह करदाताओं को विदेशों में विवाद में फंसे कर का समाधान हो

नई दिल्ली। विश्व बैंक ने भारत में सौर ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए एक अरब डाॅलर का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की। बैंक ने अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) के साथ समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। इसमें भारत की अगुवाई में 121 देश हैं। इसका मकसद दुनिया भर में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने में सहयोग करना है। साथ ही इसका लक्ष्य 2030 तक निवेश के लिए 1,000 अरब डाॅलर की राशि जुटाना है। समझौते पर

नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय पर्यटन विकास निगम आईटीडीसी में 12.03 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रक्रिया से सरकारी खजाने को लगभग 260 करोड़ रपये मिल सकते हैं। निवेश व सार्वजनिक आस्ति प्रबंधन विभाग डीआईपीएएम ने आईटीडीसी की विनिवेश प्रक्रिया में सरकार की मदद के लिए मर्चेंट बैंकरों से निविदाएं मांगी हैं। उक्त विभाग को पहले विनिवेश विभाग के रूप में जाना जाता था। आईटीडीसी

मुंबई। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग नौ राज्यों में फसल बीमा योजनाओं के प्रदर्शन का ऑडिट करेगा। कैग फसल नष्ट होने की स्थिति में इन पहलों से किसानों को मिलने वाली राहत की दक्षता का आकलन करेगा। रिजर्व बैंक ने अन्य बैंकों को इस बारे में संबंधित रिकार्ड ऑडिटर को उपलब्ध कराने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि प्रदर्शन ऑडिट के तहत कृषि सहयोग एवं कृषक कल्याण विभाग के रिकार्ड की समीक्षा की जाएगी। इसके

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो माह के दौरान राजकोषीय घाटा 2.28 लाख करोड़ रुपए रहा जो कि वर्ष के कुल बजट अनुमान का 42.9 प्रतिशत है। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले यह काफी अधिक है।पिछले वित्त वर्ष के इन दो माह के दौरान राजकोषीय घाटा कुल बजट अनुमान का 37.5 प्रतिशत रहा था। चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा यानी सरकार की कुल प्राप्तियों और व्यय का अंतर 5.33 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के दाम बढऩे से औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढक़र 6.59 प्रतिशत हो गई। यह इससे पिछले महीने 5.86 प्रतिशत के स्तर पर थी। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि सालाना आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मई में 6.59 प्रतिशत हो गया, जो अप्रैल में 5.86 प्रतिशत पर था। मई, 2015 में यह 5.74 प्रतिशत पर थी। विभिन्न वस्तुओं में चावल, गेहूं, अरहर

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने चल रहीं कारों में सीएनजी किट बाद में लगाने पर लगी रोक को हटाने के फैसले को अगले कुछ दिन तक टाल दिया है। सरकार को कुछ निर्माताओं द्वारा अप्रमाणित किटों के बारे में शिकायतें मिली थीं। दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने शहर में सीएनजी किट की आपूर्ति करने वाले सभी पंजीकृत निर्माताओं का निरीक्षण करने का फैसला किया है और उसके बाद ऐसी किट लगाने पर लगी

हैदराबाद। अनुभवी फर्राटा धावक समीर मोन ने 56वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज यहां 100 मीटर दौड़ 10.60 सेकेंड में पूरी करके स्वर्ण पदक जीता। अपने करियर में इससे पहले केरल और सेना का प्रतिनिधित्व कर चुके समीर इस बार मणिपुर की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में देरी के बावजूद अंतिम कुछ मीटरों में साथी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोडक़र खिताब जीता। समीर ने इससे पहले 2008 और 2011

वाशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अलकायदा की क्षेत्रीय शाखा अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टीनेंट एक्यूआईएस को ‘‘विदेशी आतंकवादी संगठन’’ घोषित किया है और साथ ही इसके प्रमुख असीम उमर को वैश्विक आतंकवादियों में शामिल किया है। विदेश मंत्रालय की इस घोषणा के साथ ही अमेरिकी नागरिक अब एक्यूआईएस और उमर के साथ लेनेदेन नहीं कर सकेंगे और अमेरिका में उनकी सारी संपत्तियों पर रोक लग

पुणे। ग्वालियर घराने की प्रख्यात गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 67 साल की शास्त्रीय गायिका का कल उनके घर पर निधन हो गया। गायिका के परिवार में उनके पति, बेटा और बेटी हैं। 14 सितंबर, 1948 को कानपुर में जन्मी वीणा ने पंडित शंकर श्रीपद बोडास और उनके भाई पंडित काशीनाथ शंकर बोडास से संगीत सीखा था। अपने खयाल और भजनों के

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति के मसौदे के प्रमुख बिंदुओं को सार्वजनिक किया है जिसमें छात्रों को फेल न करने की नीति पांचवीं कक्षा तक के लिए सीमित करने, ज्ञान के नए क्षेत्रों की पहचान के लिए एक शिक्षा आयोग का गठन करने, शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाकर जीडीपी के कम से कम छह फीसदी करने और शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में प्रवेश को बढ़ावा देने जैसे कदमों का जिक्र किया

 हैस्वामी प्रसाद मौर्य के बीएसपी छोडऩे का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पार्टी के महासचिव और वरिष्ठ नेता आरके चौधरी ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है । बीएसपी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आरके चौधरी की गिनती बीएसपी में दिग्गज और राष्ट्रीय नेताओं में की जाती है। यूपी में 2017 में होनें वाले चुनाव से पहले बीएसपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2017 के लिए इटली बतौर अस्थाई देश का सदस्य निर्वाचित हुआ है। मतदान में इटली और नीदरलैंड को बराबर वोट मिला था जिसके बाद दोनों देशों ने एक-एक वर्ष का कार्यकाल करने का फैसला किया।  दोनों देशों के बीच हुई इस सहमति के मुताबिक इटली ने वादा किया है कि 2018 में वे सदस्यता से इस्तीफ दे देगा जिसके बाद नीदरलैंड बचे हुए एक वर्ष तक संयुक्त राष्ट्र महासभा का सदस्य रहेगा।

नई दिल्ली। एनटीसीए ने उत्तराखंड के कार्बेट नेशनल पार्क को उसके प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट के लिए इजाजत नहीं दी है।  राज्य सरकार से इससे पहले वन्य जीवन के मानदंडों को पूरा करने के लिए कहा है। एक वक्तव्य में बताया गया कि केंद्र ने इस बारे में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप के बाद मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में टाइगर सफारी प्रोजेक्ट को रोकने का हवाला भी दिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड

वाशिंगटन। पेंटागन ने एक ऐतिहासिक फैसले के तहत अमेरिका की सेना में ट्रांसजेंडरों की सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने पेंटागन में एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर अमेरिकी नागरिकों की सेवा पर लगा प्रतिबंध हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से अब ट्रांसजेंडर अमेरिकी खुले तौर पर सेवा दे सकते हैं और अब उन्हें महज ट्रांसजेंडर होने की वजह से सेना से न तो हटाया

ज्यूरिख। स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन में करीब एक तिहाई की कमी आई है। भारतीयों द्वारा जमा राशि 33 फीसदी घटकर करीब 8,392 करोड़ रुपए (1.2 अरब फ्रैंक) रह गई है। वहीं स्विस बैंकों में दुनिया भर के विदेशी ग्राहकों का जमा धन करीब चार प्रतिशत या 58 अरब फ्रैंक घटकर 1,410 अरब फ्रैंक रह गया है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण स्विस नेशनल बैंक (एनएनबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 के अंत तक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला दिया कि आतंकवादी को व्यक्तिगत स्वतंत्रता या मानवाधिकारों का हवाला देते हुए पैरोल या समयपूर्व रिहाई की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है। जस्टिस दीपक मिश्रा और शिवा कीर्ति की खंडपीठ ने यह स्पष्टीकरण देते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात सरकार को आजीवन जेल की सजा काट रहे लाल सिंह उर्फ मनजीत सिंह को 3 महीने के लिए

बीजिंग। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 95वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध किए जाने के  बीच एक ताइवानी युद्धपोत ने एक सुपरसोनिक ‘‘पोत रोधी मिसाइल गलती से’’ दाग दी। घरेलू स्तर पर विकसित सिउंग फेंग 3 पोत रोधी मिसाइल काउशुंग में एक नौसैन्य अड्डे से ऐसे समय में दुर्घटनावश दागी गई जब ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन, जो सशस्त्र बलों के कमांडर

बालेश्वर। भारत ने इजरायल के साथ संयुक्त रूप से विकसित की गई सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का शुक्रवार को तीसरी बार सफल परीक्षण किया। रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि ओडिशा के एकीकृत परीक्षण रेंज से आज सुबह करीब दस बजकर 25 मिनट पर मिसाइल का तीसरी बार सफल परीक्षण किया।इसके दो सफल परीक्षण कल किए गए थे

लंदन। लंदन के पाकिस्तानी मूल के महापौर (मेयर) सादिक खान ने यूरोपीय संघ संबंधी जनमत संग्रह के संभावित परिणाम के बीच शहर के वित्तीय हित्तों के संदर्भ में भारतीय मूल के एक करोड़पति को अपना उपमहापौर बनाने की बुधवार को घोषणा की। अग्रवाल ने कहा, महापौर और मैं ऐसा गठबंधन बनाने को कटिबद्ध हैं जो यह सुनिश्चित करे कि कारोबारी और वित्तीय सेवाओं की जरूरतें यूरोपीय संघ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के वायु सेना के बेड़े में शामिल होने को गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए इसके लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेन्सी (एडीए) की सराहना की है।मोदी ने अपने संदेश में कहा कि देश में ही बने पहले लडाकू विमान तेजस के वायु सेना में शामिल होने से देशवासियों को प्रसन्नता तथा गौरव का एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आप सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 239ए के तहत दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। कोर्ट सोमवार को मामले की सुनवाई करेगा। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की है।दिल्ली सरकार ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट,  हाईकोर्ट के फैसला देने पर रोक लगाए, क्योंकि

No comments:

Acche Din Heavy Discount

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

Web Adresses That will help you get your Aim in getting Government Jobs.

http://www.pratiyogitakiranonline.com/
http://www.kirannews.in/
http://west-bengal-government-jobs.blogspot.in/
http://upscmpsc.blogspot.in/
http://up-government-jobs.blogspot.in/
http://teacherexams.blogspot.in/
http://tamil-nadu-government-jobs.blogspot.in/
http://staffselectioncommission.blogspot.in/
http://spardhaparikshahelp.blogspot.in/
http://sarkari-naukri-kiran.blogspot.in/
http://reasoningexams.blogspot.in/
http://rajasthan-government-jobs.blogspot.in/
http://railwayexams.blogspot.com/
http://punjab-government-jobs.blogspot.in/
http://previous-questionpapers.blogspot.in/
http://pradeepclasses.blogspot.in/
http://policeexams.blogspot.in/
http://mpschelp.blogspot.com/
http://mp-government-jobs.blogspot.com/
http://medical-government-jobs.blogspot.in/
http://maharashtra-government-jobs.blogspot.in/
http://ksbms.blogspot.in/
http://kp-pune.blogspot.in/
http://kp-ahmedabad.blogspot.in/
http://kiranworkfromhome.blogspot.in/
http://kiranprakashan.blogspot.in/
http://kiraninstituteforcareerexcellence.blogspot.com/
http://kirancurrentaffairs.blogspot.in/
http://kirancompetitivecurrentevents.blogspot.in/
http://kicaonline.blogspot.in/
http://karnataka-government-jobs.blogspot.in/
http://iwantgovernmentjob.blogspot.in/
http://it-government-jobs.blogspot.in/
http://gujarat-government-jobs.blogspot.com/
http://government-jobs-kiran.blogspot.in/
http://freecareerhelp.blogspot.com/
http://engineering-government-jobs.blogspot.in/
http://competitivemaths.blogspot.in/
http://competitivegeneralstudies.blogspot.in/
http://competitiveexamhelp.blogspot.in/
http://competitiveenglish.blogspot.in/
http://competitivecurrentaffair.blogspot.in/
http://central-government-jobs.blogspot.in/
http://bihar-government-jobs.blogspot.in/
http://bankexamhelpdesk.blogspot.in/
http://advocate-vakil.blogspot.in/